Happy Birthday Prabhas: प्रभास के जन्मदिन पर ट्विटर की तरफ से खास गिफ्ट, सीजफायर' का बना इमोजी

 
Happy Birthday Prabhas: प्रभास के जन्मदिन पर ट्विटर की तरफ से खास गिफ्ट, सीजफायर' का बना इमोजी

Happy Birthday Prabhas: आज देश के चहेते स्टार प्रभास का जन्मदिन हैं. और प्रभास के फैंस आज काफी ज्यादा खुश हैं. बता दे की इसके पीछे की वजह यह है की एक्स (ट्विटर) ने प्रभास के फैंस को खुश करने के लिए एक परफेक्ट तरीका अपनाया है. जी है आपको जानकर हैरानी होगी कि प्रभास के जन्मदिन के मोके पर ट्विटर ने फिल्म 'सलार: पार्ट वन - सीजफायर' के लिए एक खास इमोजी लॉन्च किया है। यह जानकारी साउथ सिनेमा के ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने शेयर की है। 

आपकोबत दे की रमेश बाला ने इस इमोजी को शेयर करते हुए ट्वीट किया है. लोगों का कहना है कि प्रभास को एक महत्वपूर्ण और अनूठी श्रद्धांजलि में, ट्विटर ने 'सालार' से उनके चरित्र लुक का एक इमोजी पेश किया है। यह एक दुर्लभ सम्मान और अभिनेता की लोकप्रियता का प्रमाण है। इमोजी के साथ, रमेश बाला ने #प्रभास, #SalaarCeaseFireOnDec22, #SalaarCeaseFire और #SalaarComingBloodySoon भी शामिल किया। इस इमोजी के बाद लोगो का फिल्म को लेकर और भी ज्यादा प्रोत्साहन बढ़ गया है। 

WhatsApp Group Join Now

प्रभास के फैंस के लिए खुशखबरी 

चाहे उनका जन्मदिन हो या कोई फिल्म रिलीज, प्रभास से जुड़ा हर खास दिन उनके प्रशंसकों के प्यार के कारण देश का सबसे बड़ा दिन बन जाता है। इस साल यह जश्न और भी खास है क्योंकि प्रशंसक प्रभास की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'सलार: पार्ट वन - सीजफायर' की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। उनका जन्मदिन एक ऐसा मौका है जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं. उम्मीद है कि इस दिन 'सालार' से जुड़ी कोई बड़ी जानकारी भी सामने आएगी।

प्रभास की पहली फिल्म

'सलार' वाकई काफी खास है क्योंकि यह 'बाहुबली' स्टार प्रभास और ब्लॉकबस्टर 'केजीएफ' फ्रेंचाइजी के निर्देशक प्रशांत नील की एक साथ ही पहली फिल्म है। फिल्म में प्रभास के साथ पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हासन और जगपति बाबू और भी कई अन्य कलाकार शामिल हैं। इसके साथ ही होम्बले फिल्म्स के बैनर तले निर्मित, "सलार" एक एक्शन से भरपूर फिल्म है। इसके साथ ही आपको बता दे की यह 22 दिसंबर 2023 को रिलीज होगी। 

Tags

Share this story