Happy Birthday Rani Mukerji: किसी फेयरी टेल से कम नहीं रानी मुखर्जी और आदित्य चोपड़ा की प्रेम कहानी

  
Happy Birthday Rani Mukerji: किसी फेयरी टेल से कम नहीं रानी मुखर्जी और आदित्य चोपड़ा की प्रेम कहानी

Happy Birthday Rani Mukerji: बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) आज अपना 43वां जन्मदिन मना रही हैं. 21 मार्च 1978 को रानी का जन्म मुंबई में हुआ था. रानी ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया और एक अलग पहचान बनाई. फिल्मों से ज्यादा रानी की प्रेम कहानी ने सुर्खियां बटोरीं. रानी ने तलाकशुदा आदित्य चोपड़ा संग लंबे अफेयर के बाद शादी रचाई. आदित्य बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर और प्रोड्सर हैं. तो चलिए आज रानी के जन्मदिन के मौके पर उनकी दिलचस्प प्रेम कहानी आपको बताते हैं.

गुपचुप तरीके से रचाई शादी:

रानी ने 21 अप्रैल साल 2014 को आदित्य चोपड़ा संग शादी रचाई थी. आदित्य की रानी से ये उनकी दूसरी शादी थी. ये शादी इटली में बेहद गुपचुप तरीके से हुई जिसमें परिवार वाले और कुछ करीबी दोस्तों ने शिरकत की थी. शादी के बाद जब रानी वापस भारत लौटीं तो हर कोई हैरान हो गया था.

Happy Birthday Rani Mukerji: किसी फेयरी टेल से कम नहीं रानी मुखर्जी और आदित्य चोपड़ा की प्रेम कहानी

पहली नजर का प्यार:

आपको बता दें रानी मुखर्जी ने फिल्म 'राजा की आएगी बारत' से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इस फिल्म में रानी के अभिनय और उनकी खूबसूरती ने आदित्य चोपड़ा का दिल जीत लिया और यहीं उनका पहली नजर का रानी से प्यार था.

Happy Birthday Rani Mukerji: किसी फेयरी टेल से कम नहीं रानी मुखर्जी और आदित्य चोपड़ा की प्रेम कहानी

कब हुई पहली मुलाकात:

रानी और आदित्य की पहली मुलाकात एक रेस्टोरेंट में हुई थी. रानी को डेट पर ले जाने के लिए आदित्य ने रानी के परिवार वालों से इजाजत ली थी. आदित्य चोपड़ा ने ही पहली बार रानी से अपने प्यार का इजहार किया था और दोनों की प्रेम कहानी शुरू हो गई थी. रानी और आदित्य ने कभी भी अपने प्यार की भनक मीडिया को लगने ही नहीं दी. वो चाहते थे कि इस रिश्ते को लेकर पहले ये दोनों पूरी तरह से आश्वस्त हो जाएं. दोनों इस रिलेशनशिप में लंबे समय तक रहे. दोनों के परिवार वालों ने भी इस रिश्ते के लिए हरी झंडी दे दी थी.

होम ब्रेकर का लगा टैग:

बता दें रानी मुखर्जी पर कई बार होम ब्रेकर आ भी आरोप लगा लेकिन आदित्य ने एक बार खुलकर बताया कि रानी की वजह से उनका घर नहीं टूटा बल्कि रानी से शादी के कई साल पहले ही उनका तलाक हो चुका था.

आज रानी मुखर्जी और आदित्य चोपड़ा एक खुशहाल शादीशुदा जिंदगी जी रहे हैं दोनों की एक बेटी आदिरा हैं जिनका जन्म 9 दिसंबर साल 2015 में हुआ था. रानी और आदित्य के नाम को जोड़ते हुए बेटी का नाम रखा गया. रानी मुखर्जी बॉलीवुड इंडस्ट्री में आज भी सक्रीय हैं. साल 2019 में 'मर्दानी2' के बाद वो हाल ही में 'बंटी और बबली 2' में नजर आई थीं. 'मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे' उनकी अपकमिंग फिल्म है.

ये भी पढ़ें: Good News- Sonam Kapoor बनने वाली हैं मां, पति Anand Ahuja की गोद में लेटे ऐसे दी फैंस को खुशखबरी

ये भी जरूर देखें: KRITI SANON NET WORTH: कमाई में बहुत आगे है अभिनेत्री, एक्टिंग से ज्यादा यहां से कमाती है पैसा!

https://www.youtube.com/watch?v=GafGwK1RCdw

Tags

Share this story

Around The Web

अभी अभी