Happy Birthday Rekha: कई बार हुआ प्यार फिर भी आज तक क्यों सिंगल है रेखा, ये है बड़ी बजह
Happy Birthday Rekha: बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री रेखा को तो आज के समय में हर कोई जनता ही है आपको बता दे की रेखा आज अपना 70वां जन्मदिन मना रही हैं। जी है उनका जन्म 10 अक्टूबर 1954 को चेन्नई में हुआ था। और आज वह 69 साल की हो गयी है जिसके बाद भी रेखा की खूबसूरती पहले जैसी ही बरकरार है। आज भी उनकी खूबसूरती किसी नई अभिनेत्री से कम नहीं है।
अगर आज भी रेखा कही जाती है .तो वह हर पार्टी में चारचांद लगा देती है। वह जब भी कैमरे के सामने होती हैं तो लोगों की नजरें उनसे नहीं हटती हैं. आज भी लोग उनकी खूबसूरती के दीवाने हैं. हालांकि रेखा ने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में काफी ज्यादा अलग रखा हुआ है और उनकी जिंदगी में भी काफी ज्यादा उतार-चढ़ाव चलते रहते हैं, लेकिन उन्होंने इसका असर अपनी खूबसूरती पर नहीं पड़ने दिया है। आज एक्ट्रेस के जन्मदिन पर आइए जानते हैं उनसे जुड़े कुछ खास किस्से।
आपको बता दें कि रेखा ने1970 में रिलीज हुई फिल्म 'सावन भादों' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. और रेखा की पहली फिल्म हिट भी रही, जिसके बाद वह स्टार बन गईं. लेकिन रेखा को असली पहचान 1976 में रिलीज हुई फिल्म 'दो अंजाने' से मिली, जिसमें वह एक्टर अमिताभ बच्चन के साथ नजर आई थीं। इस फिल्म में रेखा की एक्टिंग और अमिताभ बच्चन के साथ रेखा कोकाफी ज्यादा पसंद भी किया जाता है।
इसके बाद रेखा ने बॉलीवुड को कई सुपरहिट फिल्में दीं, जिनमें 'खून भरी मांग', 'मुकद्दर का सिकंदर', 'मिस्टर' शामिल हैं। 'नटवरलाल', 'सुहाग', 'जुदाई', 'कामसूत्र: टेल ऑफ लव', 'उमराव जान', 'सिलसिला', 'खिलाड़ियों का खिलाड़ी', 'बीवी हो तो ऐसी', 'समेत कई हिट फिल्में हैं। 'राम बलराम'. . इन सभी फिल्मों के जरिए रेखा ने खुद को एक बहुमुखी अभिनेत्री के रूप में साबित किया है। रेखा ने अभीतक 180 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है और इसके बाद वह काफी सरे पुरुस्कार भी जीत चुकी है।
रेखा की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो उन्हें अपनी पर्सनल लाइफ में भी उतना ही दर्द झेलना पड़ा है। रेखा को कई बार प्यार हुआ, लेकिन अंत में उन्हें हमेशा धोखा ही मिला, जिसकी वजह से एक्ट्रेस आज अकेले रहने को मजबूर हैं। रेखा का नाम कई बॉलीवुड अभिनेताओं के साथ जुड़ा। और उन्हें कई एक्टर्स के साथ पसंद भी किया गया है. लेकिन उन्हें अपने लिए सच्चा प्यार नहीं मिला जिसके बाद उन्होंने अपनी जिंदगी के लिए फैसला किया की वह अब शादी कर लेंगी।
एक्ट्रेस ने 1990 में बिजनेसमैन मुकेश अग्रवाल के साथ रहने का फैसला किया। और दोनों ने बड़ी सादगी से शादी कर ली और अपनी जिंदगी का लुत्फ उठाने लगे। लेकिन एक्ट्रेस की ये खुशी ज्यादा देर तक टिक नहीं पाई. शादी के तीन महीने बाद रेखा को पता चल गया था की उनके पति का मानसिक हालत ख़राब है जिसके बाद रेखा का उनके पति के साथ रहना मुश्किल हो गया। जिसके बाद रेखा और मुकेश के बीच दूरिया आ गयी और रेखा की जिंदगी पूरी तरीके से बदल गयी.
जी हां, एक्ट्रेस के पति मुकेश ने पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। इस घटना के बाद मुकेश के परिवार ने रेखा पर मुकेश की जान लेने का आरोप लगाते हुए उन्हें काफी परेशान किया। जिसके चलते रेखा को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। और सिर्फ आम लोग ही नहीं बल्कि बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़े कई लोग भी रेखा को दोषी मानने लगे थे. हलाकि इतना सब होने के बाद भी रेखा ने अपने आप को सम्भला और खुद को टूटने नहीं दिया उसी का नतीजा है की आज भी रेखा हर महफ़िल की शान है।