Happy Birthday Salman Khan: 56वें बर्थडे पर टाइगर ने किया बड़ा खुलासा, 3 बार हुए सांप के विष का शिकार

नई दिल्लीः जैसे की बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान (Salman Khan) का आज जन्मदिन है। आपको बता दें इस खास दिन ने अपने साथ हुई भयानक दुर्घटना का खुलासा किया है।
जी हां, आपको बता दें कि जन्मदिन से ठीक एक दिन पहले भाई जान को सांप ने काट लिया था, लेकिन 6 घंटे के लंबे इलाज के बाद सल्लू अब बिल्कुल ठीक हो गएं और अपने जन्मदिन पर घरवालों और करीबी दोस्तों (Salman Khan Birthday Party) संग अपना 56वां बर्थडे सेलेब्रिटेट करते नजर आएं।

केवल इतना ही नहीं देर रात पनवेल फार्महाउस से बाहर निकलकर सलमान ने सांप के काटने की घटना को मीडिया के साथ साझा किया। आपको बता दें, इस दौरान टाइगर ने एक हैरान कर देने वाला खुलासा किया।
टाइगर ने दी हैल्थ अपडेट
बॉलीवुड के सुपस्टार और खानों में खान सलमान खान ने अपना हैल्थ अपडेट देते हुए बयान दिया,'मेरे फार्महाउस में एक सांप घुस आया था, मैं उसे लाठी की मदद से बाहर ले गया। इस दौरान वो धीरे-धीरे मेरे हाथ के पास आता गया। फिर मैंने सांप को फार्महाउस से बाहर छोड़ने के लिए पकड़ा, तब उसने मुझे एक दो बार नहीं बल्कि तीन बार काटा। यह एक तरह का जहरीला सांप था। मेरा 6 घंटे तक अस्पताल में इलाज चलता रहा…अभी मैं ठीक हूं।'
सलमान खान का बर्थडे सेलिब्रेशन
बता दें कि, बीती रात पनवेल फार्महाउस में सलमान खान का 56 वां जन्मदिन बड़े ग्रैंड अंदाज में सेलेब्रेट किया गया। इस दौरान खान परिवार के साथ-साथ स बॉलीवुड के कई जाने-माने सितारें भी भाई के बर्थडे का हिस्सा बनें।
आपको बता दें, समलान के बर्थडे का ये वीडियो इंटरनेट पर ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है। जहां भाईजान अपनी गोद में भतीजी आयत को लेकर बड़े ही प्यार से केक कटिंग करते नजर आ रहे हैं।