Happy Birthday Tiger Shroff: टाइगर श्रॉफ की जिंदगी से जुड़ीं ये 5 दिलचस्प बाते नहीं जानते होंगे आप

 
Happy Birthday Tiger Shroff: टाइगर श्रॉफ की जिंदगी से जुड़ीं ये 5 दिलचस्प बाते नहीं जानते होंगे आप

बॉलीवुड के डैशिंग हीरो और बेहतरीन डांसर टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. टाइगर जैकी श्रॉफ के बेटे हैं और बॉलीवुड के डिमांडिंग एक्टर भी हैं. साल 2014 में फिल्म हीरोपंति से अपने करियर की शुरुआत करने वाले टाइगर 2 मार्च 2022 को अपना 32वां जन्मदिन मना रहे हैं. टाइगर को फिल्मी पर्दे पर बतौर एक्टर आप जितना जानते हैं आज हम आपको उससे कहीं ज्यादा उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में बताएंगे जिससे सुनने के बाद आप भी चौंक जाएंगे.

1- टाइगर श्रॉफ का असली नाम जय हेमंत श्रॉफ है. टाइगर उनका निक नेम था लेकिन जब उन्होंने बॉलीवुड डेब्यू किया तो इसी नाम से किया और वो आज टाइगर नाम से बॉलीवुड में जमकर नाम कमा रहे हैं.

Happy Birthday Tiger Shroff: टाइगर श्रॉफ की जिंदगी से जुड़ीं ये 5 दिलचस्प बाते नहीं जानते होंगे आप

2- टाइगर श्रॉफ भगवान भोलेनाथ के भक्त हैं इतना ही नहीं हर सोमवार टाइगर फास्ट भी रखते हैं.

WhatsApp Group Join Now
Happy Birthday Tiger Shroff: टाइगर श्रॉफ की जिंदगी से जुड़ीं ये 5 दिलचस्प बाते नहीं जानते होंगे आप

3- डांस में उस्ताद टाइगर श्रॉफ माइकल जैक्सन और बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन को अपना गुरु मानते हैं और फिल्मी पर्दे वो डांस के मामले में काफी हद तक इन्हें फॉलो भी करते हैं.

4- असल जिंदगी में टाइगर श्रॉफ बेहद शर्मिले हैं. फिल्मी पर्दे पर आपको भले ही रोमांस करते हुए जमकर डायलॉग मारते हुए दिख जाएंगे लेकिन पर्दे के पीछे चार लोगों के बीच वो बेहद शाय महसूस करते हैं.

5- टाइगर श्रॉफ ने ताइक्वॉन्डो में ब्लैक बेल्ट हासिल किया है. फिल्म में उनका जबरदस्त स्टंट आपने देखा ही होगा. इसके अलावा भी सोशल मीडिया पर वो अपने स्टंट वीडियो शेयर करते रहते हैं.

ये भी पढ़ें: Happy Birthday Krystle D’Souza: एक्ट्रेस नहीं तो आज क्या होतीं क्रिस्टल डिसूजा? जानिए उनकी जिंदगी की 5 दिलचस्प बातें

ये भी जरूर देखें: Monalisa का शादी से पहले 6 साल तक रहा इस तलाकशुदा शख्स के साथ लिवइन रिलेशन!

https://www.youtube.com/watch?v=gfMEygPbDbo&list=PLWE9lUQClovM9CCKquSY3kbvdmvJ0adkf

Tags

Share this story