Harnaaz Sandhu ने पहना Miss Universe India 2021 का ताज, जानिए कौन है ये पंजाब की शान

नई दिल्लीः पंजाब के चंडीगढ़ की रहने वाली हरनाज संधू (Harnaaz Sandhu) ने मिस यूनिवर्स इंडिया 2021 का खिताब अपने नाम कर पुरे पंजाब का सर गर्व से उठा दिया। पंजाबी कुड़ी हरनाज अब मिस यूनिवर्स 2021 में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।
हरनाज संधू के साथ पुणे की रितिका खतनानी ने भी लीवा मिस डीवा सुपर नैचरल 2021 (Liva Miss Diva Super Natural 2021) का ताज जीता है। वहीं जयपुर (Jaipur) की रहने वाली सोनल कुकरेजा (Sonal Kukreja) ने लीवा मिस डीवा की फर्स्ट रनर-अप (Liva Miss Diva First Runner-up) रहीं।
कौन हैं हरनाज संधू
हरनाज संधू (Harnaaz Sandhu) पंजाब के चंडीगढ़ की रहने वाली हैं। वह एक मॉडल हैं। उन्होंने अपनी पढ़ाई चंडीगढ़ के शिवालिक पब्लिक स्कूल से की है। इसके बाद उन्होंने चंडीगढ़ से ही ग्रेजुएशन से डिग्री हासिल की।
बहुत से खिताब अपने नाम किए

साल 2018 में हरनाज (Harnaaz Sandhu) मिस मैक्स इमर्जिंग स्टार का खिताब अपने नाम कर चुकी हैं और साल 2019 में वह फेमिना मिस इंडिया पंजाब बनी थीं। इस कॉम्पटीशन में उन्होंने 29 मॉडल्स को हरा कर टॉप 12 में अपनी जगह बनाई थी।
पंजाबी फिल्मों में किया काम
हरनाज (Harnaaz Sandhu) कई पंजाबी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं। हरनाज (Harnaaz Sandhu) ने 'यारा दियां पू बारां' और 'बाई जी कुट्टांगे' जैसी फिल्मों में अभिनय किया है। इसी के साथ दिसंबर के महीने में वह इजराइल में होने वाले मिस यूनिवर्स 2021 पेजेंट में भारत का प्रतिनिधित्व करने जाने वालीं हैं।
ये भी पढ़े: इन सुपरस्टार्स की बेटियां अपनी खूबसूरती से करतीं हैं सोशल मीडिया पर राज