Haryana dance: सपना चौधरी ने सर पर चुनरी ढांक लड़कों को किये ऐसे इशारे, की बेकाबू लड़के चढ़े स्टेज पर

हरियाणवी डांसर सपना चौधरी को आज के समय में किसी भी पह्चान की ज़रूरत नहीं है उन्होंने अपनी पह्चान अपने दम पर बनायी है, आपको बता दें कि सपना चौधरी ने अपने जीवन में काफ़ी ज़्यादा संघर्ष किया है 
  
Haryana dance: सपना चौधरी ने सर पर चुनरी ढांक लड़कों को किये ऐसे इशारे, की बेकाबू लड़के चढ़े स्टेज पर 

Haryana dance: हरियाणवी डांसर सपना चौधरी को आज के समय में किसी भी पह्चान की ज़रूरत नहीं है उन्होंने अपनी पह्चान अपने दम पर बनायी है, आपको बता दें कि सपना चौधरी ने अपने जीवन में काफ़ी ज़्यादा संघर्ष किया है तब जाकर उन्हें इतना बड़ा मुक़ाम हासिल हुआ है, अगर सूत्रों की मानें तो सपना चौधरी ने बेहद ही कम उम्र में स्टेज शो करना शुरू कर दिया था। सपना चौधरी ने 12तेरह साल की उम्र से ही घर की ज़िम्मेदारियों को संभालना शुरू कर दिया था, और अपने घर का सहयोग किया था सपना चौधरी इंटरनेट पर भी काफ़ी मशहूर रहती है। जब भी उनका कोई गाना या एल्बम रिलीज होता है तो वह लोगों के बीच काफी तेजी से मशहूर हो जाता है. 

अब सपना चौधरी का एक गाना सोशल मीडिया वेबसाइट यूट्यूब पर काफी तेजी से ट्रेंड कर रहा है और लोग इसे पसंद भी कर रहे हैं. इस गाने को उनके फैंस और उनके चाहने वाले खूब पसंद कर रहे हैं और इसे शेयर भी कर रहे हैं. डांसर सपना चौधरी का जो गाना वायरल हो रहा है उसका नाम 'या_गजबन पानी ने चली' है। इस गाने को मां रिकॉर्ड इंडिया नाम के यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया गया है. आपको बता दें कि उनकी इस कहानी गुळ 15 नवंबर 2019 माह अपलोड किया गया था तब से अब तक इस क़ानून को काफ़ी ज़्यादा प्यार मिल रहा है और 31 लाख लोग इस गाने को देख चुके हैं कई सारे लोगों ने तो इस काले को भर भर के लाइक किया है और लोग इस गाने को काफ़ी ज़्यादा पसंद नहीं करते हैं इस थाने पर हर कोई एक उपमा किसी भी शादी या फंक्शन है ज़हर अटेंड करता है मैंने देखा तो होगा आपको बता दें कि इस गली में डांसर सपना चौधरी पिंक कलर के पटियाला सूट में नज़र आते हैं। 

आपको बता दे की उनका सिर चुनरी से ढका हुआ है. वह अपने चिर-परिचित अंदाज में हाथों से इशारा करके और तेजी से कमर हिलाकर डांस करने लगती हैं. वहीं भीड़ में मौजूद युवा लड़के सपना का डांस देखकर उनके दीवाने हो भी जाते हैं. इसके साथ ही सपना को देश के सबसे मशहूर विवादित रियलिटी शो बिग बॉस में भी देखा गया था। इस शो में रहने के दौरान उन्होंने शानदार प्रदर्शन दिखाया. उनके गेम को पसंद भी किया गया, हालांकि वह जीत तो नहीं पाईं लेकिन लोगों का दिल जरूर जीत लिया.

Tags

Share this story

Around The Web

अभी अभी