Haryanvi Dance Video: छा गई मानवी! लाल सूट में लहराते हुए लगाए ठुमके, देखिए पैसा वसूल वीडियो

  
Haryanvi Dance Video: छा गई मानवी! लाल सूट में लहराते हुए लगाए ठुमके, देखिए पैसा वसूल वीडियो

Haryanvi Dance Video: हरियाणवी गानों पर अपने डांस परफार्मेंस से दर्शकों के दिलों पर राज करने वाली स्टेज डांसर मानवी भारद्वाज (Manvi Bhardwaj) को सोशल मीडिया पर आएदिन धमाल मचाती रहती हैं. वहीं इन दिनों मानवी ‘घूघंट की ओट में’ गाने पर गजब अंदाज में लहराते हुए ठुमके लगा रही हैं, जिसे देखने के बाद लोगों की नींद उड़ी जा रही है.

इंटरनेट पर धमाल मचा रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि मानवी लाल कलर के सूट में ठुमके लगाकर कहर ढाह रही हैं. इस दौरान वह स्टेज पर पब्लिक के सामने ऐसा गजब का डांस जिसे देखने के बाद लोग ठुमके लगाने के लिए मजबूर हो जा रहे हैं.

देखिए मानवी का मजेदार डांस

आपको बताते चलें कि इस वीडियो को Trimurti Cassettes ने यूट्यूब के पेज पर शेयर किया है. इस वीडियो को अब तक 7 लाख 20 हजार से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. इसके अलावा इन वीडियो पर लोग अपनी जबरदस्त प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं.

Tags

Share this story

Around The Web

अभी अभी