Komal Chaudhary के आगे पानी भर्ती हैं सपना, नारंगी-सफेद सूट पहन लगाए रबड़ी जैसे ठुमके
कोमल चौधरी (Komal Chaudhary) एक ऐसी डांसर हैं जिनका डांस देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो जाती है और काफी दूर-दूर से लोग उनका डांस देखने के लिए आते हैं. कोमल चौधरी अपने डांस से सभी को दीवाना बना देती हैं. वहीं कोमल का एक डांस वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह काफी फुर्ती के साथ ठुमके लगाती दिखाई दे रही हैं. इस वीडियो में कोमल बेहद लाजवाब ठुमके लगा रही हैं.
यहां देखें कोमल चौधरी का लाजवाब डांस
वीडियो में आप देख सकते हैं कि कोमल चौधरी नारंगी और सफेद रंग का सूट पहन स्टेज पर बिजली की रफ्तार से ठुमके लगा रही हैं. कोमल चौधरी का डांस देख वहां बैठे लोग जमकर तालियां बजा रहे हैं और शोर भी मचा रहे हैं. इस डांस वीडियो को देखने के बाद आप भी नाचने से खुद को रोक नहीं पाएंगे. वीडियो में कोमल चौधरी ऐसे ठुमके लगा रही हैं जिनका कोई तोड़ नहीं है.
इस वीडियो को यूट्यूब चैनल NurAlam Khan पर शेयर किया गया है. वीडियो को 3000 से ज्यादा लोग देख चुके हैं और यह वीडियो यूट्यूब पर तहलका मचा रहा है. कुछ लोग वीडियो पर कमेंट भी कर रहे हैं. कोई कह रहा है 'आ गई सपना को टक्कर देने वाली' तो कोई कह रहा है 'यह है असली हरियाणवी डांसर'.