Muskan Baby ने आगरा का घागरा पहन मटकाई अपनी गोरी कमर, डांस देख दिल में बजने लगेंगी घंटियां

हरियाणा की मशहूर स्टेज मुस्कान बेबी (Muskan Baby) को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जाता है, जिसके कारण ही उनकी फैन फालोइंग भी दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है. वहीं आजकल मुस्कान का एक डांस वीडियो काफी गदर मचा रहा है जिसमें मुस्कान बेबी आगरा का घाघरा पहन जबरदस्त डांस दिखाती नजर आ रही हैं. इस वीडियो में मुस्कान बेबी बड़ी फुर्ती के साथ ठुमके लगा रही हैं और उनका डांस देख आप भी उनके फैन हो जाएंगे.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि मुस्कान बेबी पीले रंग का घाघरा पहन जबरदस्त डांस करती दिखाई दे रही हैं. मुस्कान बेबी की अदाएं सभी को अपना दीवाना बना रही हैं और उनका हर एक डांस स्टेप फैंस के दिलों को छू रहा है. मुस्कान बेबी का यह डांस देखकर आप भी उनके फैन हो जाएंगे. यह डांस वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है.
यहां देखें मुस्कान बेबी का डांस
इस वीडियो को आप यूट्यूब चैनल Sunitababy Sonotek पर देख सकते हैं. वीडियो पर अब तक 4 लाख से ज्यादा व्यूज चुके हैं. लोगों को यह वीडियो इतना पसंद आ रहा है कि कुछ लोग तो इस पर कमेंट भी कर रहे हैं. कोई कह रहा है आपने तो मौसम ही बदल दिया तो कोई कह रहा है आ गई सपना को टक्कर देने वाली डांसर.