Holi 2023: होली एक ऐसा त्योहार है जिसका उत्साह हर एक व्यक्ति में देखने को मिलता है. होली त्योहार ऐसा है जिसको हर कोई पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाता है. वहीं अगर होली के मौके पर होली सॅान्ग न हो तो त्योहार का मज़ा फिखा नज़र आता है, जैसा की फिल्मी जगत ने कई फिल्मों में होली के सॅान्गस दिए जो होली की मौज मस्ती में चार-चांद लगा देते है.
होली के ही सॅान्ग है जो ऑडियंस को सबसे ज़्यादा एंटरटेन करते हैं, इसलिए बॅालीवुड (Bollywood) की कई मूवीज़ में होली सॅान्ग दिए जाते है. वहीं क्या आपको पता है की वो कौनसी फिल्म और कौनसा गाना है जिसने सबसे पहले होली को फिल्मों में दिखाने की शुरुआत की थी. तो चलिए आपको बताते है.इस वीडियो को एंड तक देखे साथ ही एंटरटेंनमेंट से जुड़ी डेली अपडेट्स के लिए हमारे चैनल को सब्सक्राईब कर दें.
साल 1940 में रिलीज़ हुई थी ये फिल्म
होली (Holi 2023) एक ऐसा त्योहार है जिसको सब बड़े ही धूमधाम से मनाते हैं. वहीं बॅालीवुड में त्यौहारों को लेकर काफी उत्साह देखा जाता है. लेकिन क्या आपको पता है, बॅालीवुड में सबसे पहली होली की कौनसी फिल्म है?

आज से 82 साल पहले यानी आज़ादी से भी पहले एक फिल्म रिलीज की गई थी. जिसका नाम ‘औरत’ था, जी हां साल 1940 में ये फिल्म रिलीज़ हुई थी, जिसमे सबसे पहले होली के त्योहार को मनाते हुए दिखाया गया था. तब से ही बॅालीवुड में होली के कई गानें और फिल्में रिलीज़ की कई और इसी फिल्म से बॅालीवुड में होली का चलन चल गया.
ये फिल्म लोगों के बीच अपना रंग जमाने में थोड़ा पीछे रही वहीं अगर बात करें इस फिल्म के कलाकारो कि तो बता दें कि इस फिल्म में सरदार अख्तर, सुरेंद्र, याकुब और कन्हैया लाल ने मुख्य भूमिका निभाई थी.
यह भी पढ़ें: Gadar 2: सनी देओल को देख गांव का किसान हुआ सरप्राइज़, बोला ‘मुझे लगा आप हमशक्ल…