Holi Song: सुपरस्टार Khesari Lal Yadav का 'गाल रंगेगा' गाना हुआ रिलीज, खूब मचा रहा धमाल

 
Holi Song: सुपरस्टार Khesari Lal Yadav का 'गाल रंगेगा' गाना हुआ रिलीज, खूब मचा रहा धमाल

होली के मौके पर भोजपूरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) खूब छा रहे हैं. दरअससल खेसारी लाल एक के बाद एक यूट्यूब पर अपने गानों से तहलका मचा रहा है. इस बीच खेसारी ने अपना एक और गाना 'गाल रंगेगा' रिलीज किया है.

यह गाना रिलीज के तुरंत बाद से ही यूट्यूब पर जमकर वायरल हो रहा है. बता दें कि इस होली सॉन्ग में खेसारी लाल यादव नेहा सिंह पल्लवी (Neha Singh Pallavi) के साथ नजर आ रहे हैं. दोनों के बीच गाने में मस्तीभरी कैमेस्ट्री फैंस को काफी पंसद आ रही है.

https://www.youtube.com/watch?v=qUlAZOKNpEo

वहीं इस गाने को खेसारी लाल यादव ने गाया है. इसके लिरिक्स प्यारे लाल यादव के ​हैं. बात दें कि हाल ही में खेसारी लाल यादव और काजल राघवनी का नया गाना 'कमर से सड़िया खुल जाई' रिलीज हुआ था. इस गाने में दोनों की

शानदार केमिस्ट्री देखने लायक रही. रिलीज होने के कुछ ही घंटों में यह गाना भी सोशल मीडिया पर छा गया. वैसे बात करें भोजपूरी स्टार खेसारी लाल यादव की तो वह अक्सर अपने गानों की वजह से चर्चा में बने रहते हैं.

WhatsApp Group Join Now

खेसारी लाल के गानों और फिल्मों को फैंस का काफी प्यार मिलता है. भले ही उन्होंने अपने जीवन में कई कठिनाईयों का सामना किया, लेकिन अपनी मेहनत के दम पर वे यूट्यूब किंग का खिताब हासिल कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें: बॉलीवुड के अभिनेता सलमान खान ने लगवाई वैक्सीन, ट्वीट कर दी जानकारी

Share this story