Income Taxe Raid: Tapsee के बॉयफ्रेंड ने ट्वीट कर खेल मंत्री Kiren Rijiju से की मदद की अपील

 
Income Taxe Raid: Tapsee के बॉयफ्रेंड ने ट्वीट कर खेल मंत्री Kiren Rijiju से की मदद की अपील

बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Tapsee Pannu) इनदिनों 'फैंटम फिल्म्स' के टैक्स चोरी मामले में चर्चा में बनी हुई हैं. सोशल मीडिया पर उन्हें लोगों की आलोचनाओं का शिकार होना पड़ रहा है. अब इसी बीच तापसी को उनके विदेशी (Mathias Boe) बॉयफ्रेंड मैथियास बोए का सपोर्ट मिला है.

बता दें कि भारतीय बैडमिंटन टीम के नए कोच मथायस बोई ने अपने ट्वीट में केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू से तापसी पन्नू के मामले में मदद करने की गुहार लगाई है.

दरअसल बुधवार को आयकर विभाग ने फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप और बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू के कई ठिकानों पर छापा मारा हैं ऐसा कहा जा रहा है कि यह फिल्म निर्माण कंपनी फैंटम से जुड़ा हुआ है.इनकम टैक्स की रेड के दौरान बॉलीवुड के कई कलाकार तापसी के समर्थन में आए हैं.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/mathiasboe/status/1367301960215506947?s=20

अब तापसी के बॉयफ्रेंड माथिअस बो ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी है कि तापसी के माता-पिता छापे के कारण जबरदस्त तनाव में है.

मथायस बोई ने अपने ट्वीट में लिखा, 'मैं बड़ी मुश्किल में हूं। पहली बार एक कोच के रूप में इंडिया के कुछ महान एथलीट्स का प्रतिनिधित्व कर रहा हूं, वहीं दूसरी तरफ आईटी डिपार्टमेंट तापसी के परिवार वालों, मुख्य रूप से उनके माता-पिता पर बिना वजह दबाव बनाने के लिए उनके घर पर छापेमारी कर रहा है। किरण रिजिजू प्लीज कुछ करिए।'

वहीं बात करें तापसी के बॉयफ्रेंड मथायस बोए की तो मथायस बोए डेनमार्क के नागरिक हैं, प्रोफेशन से वह बैडमिंटन खिलाड़ी हैं.अपने खेल के लिए दुनियाभर में मशहूर बोए ने साल 2012 में ओलंपिक में सिल्वर मेडल और 2015 में यूरोपियन गेम्स में गोल्ड मेडल अपने नाम किया था.

ये भी पढ़ें: Kangana Ranaut ने Tapsee और Anurag पर कसा तंज, दोनों को कहा- चोर-चोर मौसेरे भाई

Tags

Share this story