Indian Pro Music League show: नेशनल टेलीविजन मीका सिंह ने किया कुछ ऐसा, वीडियो हो रहा वायरल

  
Indian Pro Music League show: नेशनल टेलीविजन मीका सिंह ने किया कुछ ऐसा, वीडियो हो रहा वायरल

बॉलीवुड सिंगर मीका सिंह (Mika Singh) ने एक टीवी रियल्टी शो पर हाल ही में कुछ ऐसा कर दिया कि लोग दंग रह गए. दरअसल मीका ने गायिका भूमि त्रिवेदी (Bhumi Trivedi) को नेशनल टेलीविजन पर प्रपोज कर दिया है. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

म्यूजिक रिएलिटी शो 'इंडियन प्रो म्यूजिक लीग' (Indian Pro Music League) (IPML) के आगामी एपिसोड में पंजाब लायंस की तिकड़ी मीका सिंह, असीस कौर और रूपाली जग्गा ने साजिद-वाजिद के लोकप्रिय गाने 'मुझसे शादी करोगी' पर परफॉर्म किया.

https://www.instagram.com/p/CKDZWU0r2a2/?utm_source=ig_web_copy_link

इस दौरान जब मीका सिंह, असीस कौर और रूपाली जग्गा मिलकर फेमस सॉन्ग  'मुझसे शादी करोगी' पर डांस कर रहे थे, इस दौरान मीका को शरारत सूझी और भूमि के पास जाकर उन्हें स्टेज पर लेकर आए, जिससे सभी हैरान हो गए.

दंग तो लोग तब हो गए जब गाने के दौरान ही उन्होंने भूमि से पूछ डाला कि 'मुझसे शादी करोगी?' इसके बाद शो के होस्ट करण वाही ने भूमि और मीका को एक साथ डांस करने को कहा और तभी मीका अपने घुटने पर बैठकर उनसे दोबारा पूछा.

मीका ने इसके बाद कहा, 'भूमि अब तो बता दो, मुझसे शादी करोगी? सब लोग भूमि से जुड़े हैं, मैंने सोचा मैं भी भूमि से जुड़ जाऊं. आप लोगों भूमि सिंह के बारे में क्या सोचना है?' आपको बता दें कि शनिवार शाम को जी टीवी पर इस एपिसोड को प्रसारित किया जाएगा.

यह भी पढ़ें : अमिताभ ने अभिषेक की तारीफ, कहा- गर्व से सीना चौड़ा हो गया…

Tags

Share this story

Around The Web

अभी अभी