Indigo Airlines: इवेंट में बिना सामान पहुंची यह एक्ट्रेस, इस एयरलाइंस पर लगाया लापरवाही का आरोप

Indigo Airlines: फिल्म अभिनेत्री शमिता शेट्टी इंडिगो एयरलाइंस पर जमकर बरसीं। उन्होंने सोशल मीडिया पर खुद ही इस घटना की जानकारी दी और अपना गुस्सा जाहिर किया। शमिता ने बताया कि वे एक इवेंट के लिए चंडीगढ़ आई थीं, लेकिन एयरलाइंस ने बिना सूचना के उनका और उनके हेयर ड्रेसर का सामान विमान से उतार दिया, जिससे वे कार्यक्रम में कैसे शामिल हो पाएंगी, इसको लेकर उनकी चिंता बढ़ गई है।
"चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर फंसी हूं," सोशल मीडिया पर जताई नाराजगी
बिना बताए विमान से उतार दिए गए बैग. इंडिगो पर भड़कीं शमिता शेट्ठी.#ShamitaShetty । #Airlines । #Chandigarh pic.twitter.com/kU1E8CeLeu
— NDTV India (@ndtvindia) October 29, 2024
शमिता शेट्टी ने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए अपनी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा, "मैं चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर फंसी हुई हूं। मैंने जयपुर से चंडीगढ़ का सफर इंडिगो एयरलाइन के जरिए किया, लेकिन वजन के कुछ मुद्दों के कारण मेरे और मेरे हेयर ड्रेसर के बैग को उतार दिया गया, जिसकी मुझे कोई जानकारी नहीं दी गई।"
"रात 10.30 बजे तक बैग का इंतजार करने की उम्मीद," इंडिगो पर लगाया गैरजिम्मेदाराना बर्ताव का आरोप
शमिता ने आगे कहा कि एयरलाइंस ने उनसे उम्मीद की है कि वे अगली फ्लाइट के लैंड करने तक इंतजार करें, जो कि उनके इवेंट खत्म होने के बाद रात 10.30 बजे लैंड करेगी। उन्होंने बताया कि ग्राउंड स्टाफ भी उन्हें सहायता करने में असमर्थ था।