Sooryavanshi की तस्वीर में IPS अफसर ने बताई गलती, Akshay Kumar ने दी सफाई

नई दिल्ली: अभी हाल ही में फिल्म ‘सूर्यवंशी’ को लेकर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने एक ट्वीट किया है, जिसे देखने के बाद छत्तीसगढ़ के स्पेशल डीजीपी आरके विज (DGP RK Vij) ने अक्षय कुमार से नाराजगी जताई।
दरहसल महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने ऐलान किया है कि 22 अक्टूबर 2021 से पूरे राज्य में सिनेमाघरों को खोल दिया जाएगा। मुख्यमंत्री की इस घोषणा पर अक्षय कुमार ने उन्हें धन्यवाद करते हुए ट्वीट किया, ‘बहुत सारे परिवार आज उद्धव ठाकरे को धन्यवाद दे रहे होंगे! महाराष्ट्र में 22 अक्टूबर से सिनेमाहॉल फिर से खोलने की अनुमति देने के लिए आभारी हूं। अब किसी के रोके न रुकेगी- आ रही है पुलिस। ’ #Sooryavanshi #Diwali2021
इस ट्वीट के साथ अक्षय ने एक तस्वीर भी शेयर की, जिसमें अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, अजय देवगन और डायरेक्टर रोहित शेट्टी दिखाई दे रहे हैं। तस्वीर में साफ दिख रहा है कि इंस्पेक्टर का रोल करने वाले रणवीर सिंह टेबल पर बैठे हैं जबकि सीनियर ऑफिसर का रोल करने वाले अजय देवगन और अक्षय कुमार खड़े हैं।
खिलाड़ी कुमार के इस तस्वीर को देख डीजीपी आरके विज ने अक्षय कुमार के इसी ट्वीट को रिट्वीट किया और मज़ाक करते हुए कहा, ‘इंस्पेक्टर साहेब बैठे हैं (तन कर) और एसपी साहब खड़े, ऐसे नहीं होता है जनाब।’
डीजीपी आरके विज के इस ट्वीट को अक्षय ने रीट्वीट कर लिखा- "जनाब ये तो Behind the Scenes फ़ोटो है। हम कलाकार लोगों के लिए जैसे ही कैमरा ऑन हुआ, एकदम protocol वापस . हमारे महान पुलिस बलों को सादर नमन। उम्मीद है कि जब आप फिल्म देखेंगे तो आपको पसंद उससे पसंद करेंगे।" फिर खिलाड़ी कुमार के इस रिप्लाई का रिप्लाई करते हुए है डीजीपी लिखते हैं-
ये भी पढ़े: Akshay Kumar की फिल्म ‘Sooryavanshi’ कब होगी रिलीज? Rohit Shetty ने कही ये बात