Ira Khan Wedding: अंग्रेजी गाना गुनगुनाते हुए आइरा ने लगाई नुपूर के नाम की मेहंदी, सामने आया VIDEO 

 
ira khan


Ira Khan-Nupur Shikhare Wedding: नूपुर शिखरे के साथ शादी की खबरों के साथ ही आमिर खान की लाडली लगातार सुर्खियों में बनी हुई है. कभी उनके दूल्हे यानी कि नूपुर शिखरे की बारात का वीडियो वायरल होता है। जिसमें वो जिम की ड्रेस में ही नजर आते हैं तो कभी आइरा खान का अंदाज और आमिर खान का डांस सुर्खियां बटोरता है एक बार फिर आइरा खान का मनमौजी सा अंदाज सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड हो रहा है।  ये वीडियो उनकी मेहंदी सेरेमनी का ह। आपको बता दें कि आमिर खान की लाडली बिटिया और नुपूर शिखरे 3 जनवरी को कोर्ट जाकर रजिस्टर्ड मैरिज करवा चुके है जिसके बाद एक फंक्शन भी हो चुका है. लेकिन अब बारी ग्रैंड जलसे की है। 10 जनवरी को उदयपुर में दोनों ग्रैंड वेडिंग करने जा रहे हैं।

रजिस्टर्ड मैरिज के बाद आइरा खान और नूपुर शिखरे डेस्टिनेशन वेडिंग करने वाले हैं, जिसकी रस्में अब जोरों पर है हाल ही में झीलों और पहाड़ों की राजसी नगरी उदयपुर से उनकी कुछ तस्वीरें वायरल हुई हैं। जिसमें आइरा खान के हाथ पर नूपुर शिखरे के नाम की मेहंदी सज रही है

WhatsApp Group Join Now

Tags

Share this story