Irrfan Khan Death Anniversary: इरफान खान ने इन फिल्मों से जीता लोगों का दिल, हर किरदार रहा यादगार

 
Irrfan Khan Death Anniversary: इरफान खान ने इन फिल्मों से जीता लोगों का दिल, हर किरदार रहा यादगार

Irrfan Khan Death Anniversary: इरफान खान (Irrfan Khan) बॉलीवुड की एक ऐसी हंसती हैं जो लोगों के दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगे. इरफान खान का निधन 29 अप्रैल 2020 में हुआ था लेकिन कहते हैं कि कलाकार अगर नहीं भी रहता है तो उसकी कलाकारी हमेशा जिंदा रहती है. इरफान खान ने अपने अलग-अलग किरदारों से लोगों का दिल जीता है. हालांकि आज वह हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनकी फिल्मों ने सबके दिल को छू लिया. आज हम एक्टर की डेथ एनिवर्सरी पर उनकी कुछ खास फिल्मों के बारे में आपको बताएंगे.

पान सिंह तोमर

Irrfan Khan Death Anniversary: इरफान खान ने इन फिल्मों से जीता लोगों का दिल, हर किरदार रहा यादगार

यह फिल्म एक इंडियन आर्मी सोल्जर पर आधारित थी जो बाद में सिस्टम के खिलाफ जाकर बागी बन जाते हैं, इनका नाम था पान सिंह तोमर. यह फिल्म 2012 में रिलीज हुई थी, इरफान खान ने इस फिल्म में पान सिंह तोमर का किरदार निभाया था. इरफान खान ने अपनी कलाकारी से सबका दिल जीत लिया था और इस किरदार को स्क्रीन पर फिर से जीवित कर दिया था.

WhatsApp Group Join Now

कारवां

Irrfan Khan Death Anniversary: इरफान खान ने इन फिल्मों से जीता लोगों का दिल, हर किरदार रहा यादगार

इरफान खान की फिल्म 2018 में रिलीज हुई थी इस फिल्म में इरफान खान ने शौकत का किरदार निभाया था और उनके इस किरदार ने लोगों का दिल जीत लिया था. अलादीन फिल्म में उन्होंने सपोर्टिंग रोल निभाया था लेकिन फिर भी उन्होंने अपनी एक्टिंग से सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया‌ था.

हैदर

Irrfan Khan Death Anniversary: इरफान खान ने इन फिल्मों से जीता लोगों का दिल, हर किरदार रहा यादगार

यह फिल्म 2014 में रिलीज हुई थी और इसमें इरफान खान के अलावा शाहिद कपूर तब्बू और के के मेनन भी नजर आए थे. कहते हैं कि शाहिद कपूर ने इस फिल्म में सबसे बेहतरीन एक्टिंग की थी लेकिन इसके साथ ही इरफान खान ने भी अपने किरदार से सबका दिल जीत लिया था. इरफान किए फिल्म आज भी लोग बेहद पसंद करते हैं.

बिल्लू

Irrfan Khan Death Anniversary: इरफान खान ने इन फिल्मों से जीता लोगों का दिल, हर किरदार रहा यादगार

यह फिल्म 2009 में रिलीज हुई थी और इस फिल्म में इरफान खान एक बाल काटने वाले का किरदार निभाया था. इरफान के अलावा इस फिल्म में शाहरुख खान भी नजर आए थे. एक्टर के सादगी भरे किरदार ने सबका दिल जीत लिया था और यह फिल्म लोगों को बेहद पसंद आई थी.

अंग्रेज़ी मीडियम

Irrfan Khan Death Anniversary: इरफान खान ने इन फिल्मों से जीता लोगों का दिल, हर किरदार रहा यादगार

इरफान खान की फिल्म साल 2020 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में उनके अलावा राधिका मदान दीपक डोबरियाल और करीना कपूर भी नजर आए थे. इस फिल्म में इरफान खान ने राधिका मदान के पिता का किरदार निभाया था और उन्होंने अपने इस किरदार से लोगों का दिल छू लिया था.

द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन

Irrfan Khan Death Anniversary: इरफान खान ने इन फिल्मों से जीता लोगों का दिल, हर किरदार रहा यादगार

इरफान खान की ये फिल्म 2017 की है लेकिन यह भारत में 28 अप्रैल 2023 को रिलीज हुई. 9 अगस्त 2017 को लोकार्नो, स्विटजरलैंड में 70वें लोकार्नो फिल्म समारोह में पियाजा ग्रैंड पर इस फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर हुआ था. यह फिल्म राजस्थान की एक प्राचीन कहानी पर आधारित है.

Tags

Share this story