तो क्या 'Taarak Mehta' को छोड़ देंगी 'Babita ji', दया बेन के बाद शो को लगेगा एक और झटका !
टीवी का सबसे पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah) लंबे समय से जमकर टीआरपी बटोर रहा है. 13 साल से इस शो के किरदार दर्शकों को जमकर मनोरंजन कर रहे हैं वहीं शो के कलाकारों से दर्शकों का गहरा लगाव भी हो गया है. तारक मेहता में दया बेन अका दिशा वकानी (Disha Vakani) लंबे समय से नजर नहीं आ रही हैं, वहीं कुछ और भी किरदार ने शो से दूरी बना ली है और अब लगता है बबीता जी अका मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) भी शो को अलविदा कहने का मन बना रही हैं.
इस खबर को सुनने के बाद हमारी तरह आप भी निराश हो गए होंगे. क्योंकि अगर बबीता जी ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा छोड़ किया तो जेठालाल का क्या होगा. उन दर्शकों का क्या होगा जो इन दोनों की छेड़छाड़ देख अपना मनोरंजन करते हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि क्या मुनमुन दत्ता ने ऐसा कोई हिंट दिया है, या इस खबर की पुष्टि की है कि वो शो छोड़ने का मन बना रही हैं.
तो बता दें ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. मुनमुन दत्ता ने ऐसा कोई भी इशारा नहीं दिया है कि वो तारक मेहता छोड़ रही हैं. बस इंस्टाग्राम पर उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो अपने नए वेंचर की बात कर रही हैं. जी हां मुनमुन दत्ता ने रेस्ट्रों का अपना एक नया बिजनेस शुरू किया है जिसका प्रमोशन वो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर करती नजर आ रही हैं.
अब ऐसे में एक साथ दो चीजें संभालना उनके लिए आसान होगा या नहीं ये तो देखना होगा लेकिन बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए मुनमुन दत्ता उस तरफ भी पूरा फोकस जरूर करेंगी तो ऐसे में आगे चल कर ऐसा ना हो कि वो शो को छोड़ने का मन बना लें. तो मुनमुन दत्ता के चाहने वाले अभी थोड़ा रिलैक्स करें क्योंकि अभी ऐसी कोई पुष्टि नहीं हुई है कि तारक मेहता को मुनमुन दत्ता अलविदा कह रही हैं.
ये भी पढ़ें: ‘Tarak Mehta’ फेम Munmun Dutta ने रेड लिपस्टिक से ढाया कहर, तस्वीरें देख दीवाने हुए फैंस
ये भी जरूर देखें: Nia Sharma Net Worth: करोड़ों में खेलती हैं बोल्डनेस के लिए मशहूर एक्ट्रेस