प्रेग्नेंट है Neha Kakkar? खुद कक्कड़ परिवार ने किया सिंगर की प्रेगनेंसी पर खुलासा!

नई दिल्लीः बॉलीवुड की मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) बीते काफी दिनों से अपनी निजी जिंदगी और प्रेग्नेंसी की खबरों को लेकर मीडिया पर छाई हुई हैं। जब नेहा का गाना 'खयाल रखिया कर' रिलीज हुआ तो नेहा के चाहने वालों को लगा की वो सच में प्रेगनेंट हैं।
साथ ही नेहा को भी कई बार अपने बढ़ते वजन को लेकर चिंता जाहिर करते देखा जा चुका है। वहीं, अब पूरा का पूरा कक्कड़ परिवार मिलकर नेहा की प्रेगनेंसी का खुलासा करता नजर आ रहा है।

नेहा कक्कड़ की प्रेग्नेंसी करते हुए, उनके पति रोहनप्रीत सिंह (Rohanpreet Singh), बहन सोनू कक्कड़ (Sonu Kakkar), भाई टोनी कक्कड़ (Tony Kakkar) संग मम्मी-पापा भी यूट्यूब वीडियो का हिस्सा बनें और अपनी-अपनी राय रखते हुए नेहा के फैंस को सच से रूबरू कराया।
देखें वीडियो
वीडियो में नेहा कक्कड़ अपनी प्रेग्नेंसी के साथ-साथ ट्रोलर्स के भद्दे कमेंट्स पर भी बात करती नजर आई हैं। जिसमें नेहा ट्रोल्समुंह तोड़ जवाब देती नजर आ रही है।
सिंगर ने कहा कि माना मेरा पेट मोटू हो गया है लेकिन इसका मतलब ये थोड़ी की म प्रेग्नेंट हूं। साथ ही नेहा कक्कड़ के रोहनप्रीत सिंह ने भी कहा कि नेहा अभी प्रेग्नेंट नहीं हैं, जब भी ऐसा कुछ होगा वो जरूर अपने फैंस के साथ ये गुड न्यूज शेयर करेंगे।
ये भी पढ़ें: बॉलीवुड के न्यूली मैरिड कपल को देख Neha Kakkar को आई अपनी शादी की याद, पति के साथ रोमांटिक वीडियो किया शेयर