क्या Jawan 2 भी ला रहे हैं Shah Rukh Khan? फैंस को मिली Good News

Shah Rukh Khan Jawan 2: शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म जवान बॉक्स ऑफिस पर गदर मत जाने में लगी हुई है, सिर्फ दो दिन में ही फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुका है, फिल्म की जबरदस्त कमाई की भी सोशल मीडिया पर कई सारी खबरें वायरल हो रही है गॉसिप्स, भी किया जा रहे हैं वहीं इसी भी शाहरुख खान इस फिल्म के सेकंड पार्ट पर भी काम करेंगे लेकिन इन दामों में आखिर कितनी सच्चाई है आई आपको इसके बारे में बताते हैं।
Sir kaali ke saath ‘deal’ kyu nahi kar rahe.. I am a big vijay sethupathi sir fan ! @iamsrk pic.twitter.com/kfnVTFfGAs
— Ajaypal Singh (@JAWAN_Ajay) September 9, 2023
शाहरुख खान ने बताई सच्चाई
दर्शन आपको बता दे कि सोशल मीडिया पर चैटिंग के दौरान जब एक फैन ने शाहरुख खान से पूछ लिया कि सर आप काली के साथ क्यों दिल नहीं कर पा रहे हैं, मैं विजय सेतुपति सर का बहुत बड़ा फैन हूं तो शाहरुख खान ने जवाब दिया मैं भी विजय सर का बहुत बड़ा फैन हूं पर काली का काला धन तो ले लिया अब देखो दूसरे के भी बैंक से लेकर आता हूँ। बस वीजा का इंतजार कर रहा हूं इसके साथ ही आपको बता दें कि विजय सेतुपति ने फिल्म में काली का रोल प्ले किया है, और शाहरुख खान ने जब कहा कि वह दूसरों का भी काला धन लेकर आएंगे तो पहले तुरंत इस पार्ट 2 के साथ रिलेट कर लिया उनके फैन का कहना था कि इसका मतलब इसकी आगे की सीरीज अब पार्ट 2 में दिखाई जाएगी।
Need this mass Vikram Rathore look in whole of Jawan 2 🥵🔥 pic.twitter.com/WEXqxNxqeq
— sohom ʲᵃʷᵃⁿ ᵉʳᵃ (@AwaaraHoon) September 9, 2023
इसके साथ ही आपको बता दे की फांस जवान को लेकर काफी सारे कमेंट भी कर रहे हैं, और शाहरुख खान का जवान तू की तरफ इशारे को लेकर भी फैंस के चेहरे पर खुशी आ गई है किंग खान ने खुद से इस बात के पुष्टि नहीं की है, पर जैसे पठान के बाद पठान की आगे की फिल्म की खबरें उड़ी है ठीक उसी तरह अब जवान की भी उड़ रही है वही मालूम हो कि शाहरुख खान की फिल्म जवान ने रिलीज वाले दिन है, 129 करोड रुपए कम कर सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे वहीं अब शाहरुख खान पठान के रिकॉर्ड तोड़ने के लिए भी पूरी तरीके से तैयार है, अब देखना होगा कि वाकई शाहरुख खान अपनी पिछली फिल्म की कमाई का रिकॉर्ड तोड़ पाएंगे या फिर नहीं।