Jackie Shroff Birthday: जानें क्यों छोड़नी पड़ी थी जैकी श्रॉफ को पढ़ाई, एक्टर बनने से पहले संघर्ष भरा रहा जीवन

  
Jackie Shroff Birthday: जानें क्यों छोड़नी पड़ी थी जैकी श्रॉफ को पढ़ाई, एक्टर बनने से पहले संघर्ष भरा रहा जीवन

Jackie Shroff Birthday: जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) जितने लोग जग्गू दादा के नाम से भी बुलाते हैं आज अपना 66वां जन्मदिन मना रहे हैं. जैकी श्रॉफ की एक्टिंग के सभी दीवाने हैं और उन्होंने अपने हर किरदार से लोगों का खूब मनोरंजन किया है. उनका हर किरदार फैंस के दिलों में बसा हुआ है. आज उनके बेटे टाइगर श्रॉफ भी बॉलीवुड में अच्छा काम कर रहे हैं लेकिन क्या आपको पता है कि जैकी श्रॉफ को इस मुकाम तक आने में किन कठिनाइयों का सामना करना पड़ा?

क्या है जैकी श्रॉफ का पूरा नाम?

दरअसल जिस जग्गू दादा को हम जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) के नाम से जानते हैं उनका असली नाम 'जयकिशन काकूभाई श्रॉफ' है. बचपन में जैकी इसी नाम से जाने जाते थे. हालांकि जब वह स्कूल में थे तब उनके दोस्त ने उन्हें जैकी पुकारना शुरू किया था. जब जैकी श्रॉफ को सुभाष घाई ने पहला ब्रेक दिया था तो उन्होंने भी जैकी से ही जयकिशन कोई इंट्रोड्यूस किया था. इसके बाद जय किशन को जैकी नाम मिल गया. जैकी श्रॉफ काफी खुले दिल के है इसीलिए लोग ने जैकी दादा यह जग्गू दादा के नाम से भी जानते हैं.

क्यों छोड़नी पड़ी थी जैकी श्रॉफ को पढ़ाई?

शुरुआत में जैकी श्रॉफ की आर्थिक स्थिति इतनी अच्छी नहीं थी. जब वह 10 साल के थे तो उनके सामने ही समुद्र में डूबने से उनके भाई की मौत हो गई थी. जैकी श्रॉफ के साथ-साथ उनके पूरे परिवार के लिए यह काफी बड़ा सदमा था. इसके बाद उनकी हालत और खराब हो गई थी और उन्हें 11वीं के बाद पढ़ाई छोड़नी पड़ी थी. हालात इतने खराब हो गए थे की जैकी श्रॉफ फिल्मों के पोस्टर चिपकाते थे मूंगफली बेचते थे. काफी समय बाद उन्हें एक ट्रेवल एजेंट की नौकरी मिली थी.

कहां से बदली किस्मत

जैकी श्रॉफ ट्रैवल एजेंट के तौर पर काम करने लगे थे और एक बार जैकी बस स्टैंड पर खड़े थे तभी वहां एक एडवरटाइजिंग एजेंसी से जुड़े शख्स ने उनसे पूछा कि क्या आप मॉडलिंग करेंगे. उस आदमी ने जैकी श्रॉफ को सारी जानकारी दी और अगले दिन जैकी श्रॉफ बताए हुए पते पर पहुंच गए. सूट शर्ट के विज्ञापन के लिए जैकी श्रॉफ ने अपना फोटो शूट करवाया. बस इसके बाद उनकी फोटो सुभाष घाई तक पहुंच गई और उन्होंने फिल्म हीरो में उन्हें कास्ट कर लिया.

ये भी पढ़ें: Pathaan Box Office Day 7: बॉक्स ऑफिस पर बुलेट की रफ्तार से दौड़ी पठान, सातवें दिन की ताबड़तोड़ कमाई

Tags

Share this story

Around The Web

अभी अभी