कैमरे के सामने किस करते नजर आए Jad Hadid और Akanksha Puri, वीडियो देख लोगों का फूटा गुस्सा

Jad Hadid-Akanksha Puri Kiss: इस बार के बिग बॉस में बहुत सारी ऐसी चीजें हैं, जो अभी तक किसी भी सीजन में देखने को नहीं मिली वह जद हदीद और आकांक्षा पूरी नहीं तो इस शो में बेशर्मी की सारी हदें पार कर दी थी। जद और आकांक्षा ने एक दूसरे को बिग बॉस के शो में फ्रेंच के किया था। बता दे कि बिग बॉस में इस एपिसोड को देख लोग काफी ज्यादा भड़के थे और दोनों को सोशल मीडिया पर इस बात को लेकर काफी ज्यादा ट्रोल भी किया था। जिसके बाद आकांक्षा पुरी को बिग बॉस के घर से बाहर जाना पड़ा अब एक बार फिर दोनों ने कैमरे के सामने किस किया है, और दोबारा यूजर्स ने उनको जमकर झाड़ा है।
एक-दूसरे को किया किस
बिग बॉस ओटीटी 2 खत्म हो गया है लेकिन इस ओके कंटेंशंस सोशल मीडिया पर खूब छाए हुए हैं वही जद और आकांक्षा पुरी ने एक बार फिर एक दूसरे को किस किया है वीडियो में जद पहले आकांक्षा के गाल पर किस करते है और उसके बाद एक्ट्रेस ने भी उन्हें किस किया और गले लगा लिया, दोनों को किस करता देख पेपरराजी इस पर रिएक्ट भी करते हैं की एक बार और इस बात को सुनकर दोनों हंसने लगते हैं, लेकिन इस वीडियो के बाद अब सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है।
जद ने आकांक्षा को कहा बैड किसर
आपको बता दे कि इस शो में एक दूसरे को किस करने को लेकर दोनों सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा ट्रोल किए गए थे, जिसके बाद जद हदीद ने आकांक्षा पुरी को खराब किसर भी बताया था। इस पर आकांक्षा पुरी को गुस्सा भी आया था, और उन्होंने रिएक्ट भी किया था, यह सब सिर्फ एक टास्क था और हमारे बीच सिर्फ 30 सेकंड की बातचीत हुई थी, इसलिए कोई मुझे इस तरह बात नहीं कर सकता शो में सलमान खान ने जद का मजाक भी उड़ते हुए कहा कि आपकी बेटी है और आप यह सब कर रहे हैं, इसके बाद जद ने सलमान से माफी भी मांगी और अपनी बेटी की कसम खाई कि वह अब दोबारा ऐसा काम नहीं करेंगे।