Janmashtami 2023: सिल्वर स्क्रीन पर ये सितारे निभा चुके है श्रीकृष्ण का किरदार, इस एक्टर ने किया 17 बार श्री कृष्ण का रोल 

 
Janmashtami 2023: सिल्वर स्क्रीन पर ये सितारे निभा चुके है श्रीकृष्ण का किरदार, इस एक्टर ने किया 17 बार श्री कृष्ण का रोल 

Janmashtami 2023: भगवान श्री कृष्ण के जन्म का महापर्व जन्माष्टमी आने वाला है देश भर में इस त्यौहार को खूब धूमधाम से मनाया जाता है, हर जगह जन्माष्टमी की धूम नजर आएगी, और हर जगह होगी मटकी फोड़ की धुन जैसा कि कहा जाता है कि बॉलीवुड हमारे समाज का आईना है। और इसके जरिए धर्मशाला और संस्कृति की झलक हमेशा दिखती है ऐसे में जन्माष्टमी और भगवान श्री कृष्णा बॉलीवुड और टेलीविजन में भी काफी ज्यादा दिखाई दिए हैं, बॉलीवुड में ऐसे कई स्तर है जिन्होंने फिल्मों में भगवान श्री कृष्ण का किरदार निभाया है, कई फिल्मों में इन सितारों ने भगवान श्री कृष्ण के अवतार की झलक भी दिखाई है, जन्माष्टमी के मौके पर चले आज हम आपको बताते हैं कि किन सितारों ने सिल्वर स्क्रीन पर सबसे ज्यादा भगवान कृष्ण का रोल किया है। 

अक्षय कुमार

सबसे पहले हम बात करेंगे बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार की भले ही इन दोनों OMG 2 में अक्षय कुमार शिव भगवान की किरदार में नजर आए हैं, लेकिन वह इससे पहले वाली अपनी फिल्म OMG भगवान श्री कृष्ण के अवतार में दिखाई दिए हैं आपको बता दे की साल 2012 में आई सुपर हिट फिल्म OMG में अक्षय कुमार ने भगवान श्री कृष्ण का किरदार निभाया था। अक्षय कुमार ने इस अवतार को बहुत ही बखूबी से निभाया था और लोगों को उनका यह अवतार भी काफी ज्यादा पसंद आया था। 

WhatsApp Group Join Now

एनटी रामा राव  

इतना ही नहीं आपको बता दे की एक सुपरस्टार तो ऐसे हैं जिन्होंने एक बार नहीं दो बार नहीं बल्कि 17 बार श्री कृष्ण का रोल निभाया है, जी हां भगवान कृष्ण की ज्यादातर भूमिकाएं साउथ के सुपरस्टार एनटी रामाराव ने निभाई हैं। कहा जाता है कि एनटी रामाराव कृष्णा ने साउथ की करीब 17 फिल्मों में काम किया था। इनमें से कई फिल्में जबरदस्त हिट भी हुई हैं.

आयुष्मान खुराना

ड्रीम गर्ल के एक गाने में आयुष्मान खुराना ने भगवान कृष्ण बनकर नुसरत भरूचा के साथ डांस किया है, उन्हें इस किरदार में काफी पसंद किया जा रहा है.

पवन कल्याण

साउथ एक्टर पवन कल्याण ने फिल्म गोपाला गोपाला में भगवान श्री कृष्ण का शानदार किरदार निभाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया था। दरअसल, गोपाला गोपाला ओह माय गॉड की रीमेक थी, जो 2012 में हिंदी में रिलीज हुई थी और साउथ में काफी पसंद की गई थी। 

आमिर खान

इसी के साथ आपको बता दे की सुपरहिट फिल्म लगान का गाना 'राधा कैसे ना जले'...आपने जरूर सुना होगा। इस गाने में आमिर खान ने कान्हा बनकर डांस किया और बांसुरी भी बजाई. यह गण काफी हाडा फेमस भी हुआ था। 

Tags

Share this story