Jawan Box Office Prediction: शाहरुख खान की फिल्म पहले दिन कमा सकती है 125 करोड़, KRK ने लगाया अपना गणित

Jawan Box Office Prediction: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म जवान (Jawan) का इंतजार फैंस काफी बेसब्री से कर रहे हैं. इस फिल्म का प्रीव्यू रिलीज होने के बाद लोगों की एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ गई है. वहीं अपने आप को फिल्म क्रिटिक बताने वाले कमाल राशिद खान (KRK) का कहना है कि फिल्म पहले दिन 100 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर सकती है. KRK ने ट्वीट के जरिए यह जानकारी दी है. चलिए आपको भी बताते हैं कि किस आधार पर उन्होंने यह बॉक्स ऑफिस प्रिडिक्शन किया है.
पहले दिन 125 करोड़ का बिजनेस कर सकती है जवान
Survey result:- This Voting trend is proof that now no use to talk about @iamsrk! He has gone miles ahead than all other actors. Now Other actors can’t catch him in this life. #Jawan can get opening of ₹75Cr in India and ₹125Cr in the world. It’s huge and very huge! https://t.co/eEVVrhU7bq
— KRK (@kamaalrkhan) July 16, 2023
अपने आपको फिल्म क्रिटिक क्लेम करने वाले कमाल राशिद खान (KRK) ने हाल ही में एक सर्वे किया था जिसमें उन्होंने लोगों से पूछा कि शाहरुख खान की फिल्म जवान कौन-कौन देखने जाएगा? इसके बाद उन्होंने इस सर्वे के आंकड़े निकालें और ट्विटर पर शेयर किए. उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि '79% लोग जवान देखना चाहते हैं इसके चलते फिल्म भारत में पहले दिन 75 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर सकती है और वर्ल्ड वाइड यह फिल्म 125 करोड़ रुपए कमा सकती है'.
यह है फिल्म की स्टार कास्ट
शाहरुख खान की जवान एक एक्शन थ्रिलर मूवी होगी जिसे एटली ने लिखा और डायरेक्ट किया है. यह फिल्म हिंदी भाषा के साथ-साथ तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ भाषा में भी रिलीज की जाएगी. इस फिल्म में शाहरुख खान के अलावा विजय सेतुपति विलेन का किरदार करेंगे और नयनतारा, शाहरुख खान के साथ लीड रोल में नजर आएंगी. इसके अलावा फिल्म में सन्या मल्होत्रा, प्रियामणि, सुनील ग्रोवर और योगी बाबू सहित अन्य कलाकार दिखाई देंगे. दीपिका पादुकोण भी इसमें कैमियो करती नज़र आएंगी.
शाहरुख खान के लुक को इस साउथ फिल्म से किया कॉपी

फिल्म के प्रीव्यू में एक सीन दिखाया गया है जिसमें शाहरुख खान का आधा फेस सिल्वर मास्क से ढका होता है इस सीन को देखने के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर इसे फिल्म अपरिचित (Aparichit) से कंपेयर कर दिया. लोगों का कहना है कि यह सीन अपरिचित से कॉपी किया गया है.
ये भी पढ़ें: OMG 2: ‘भगवान पर क्यों वेस्ट करते हैं इतना तेल और दूध’, अक्षय कुमार के विवादित बयान का वीडियो आया सामने