Jawan Copied Scenes: शाहरुख खान की फिल्म में कुछ भी नहीं है ओरिजिनल! इन 4 फिल्मों से कॉपी किए सींस?

Jawan Copied Scenes: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म जवान को लेकर फैंस में काफी एक्साइटमेंट है और इसका प्रीव्यू रिलीज होने के बाद तो लोगों की एक्साइटमेंट का लेवल और भी बढ़ गया. वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर कई सारे वीडियो और फोटोस वायरल हो रहे हैं जिसमें फिल्म के सींस को कॉपी किया हुआ बताया जा रहा है. एटली कुमार (Atlee Kumar) की फिल्म जवान के कुछ सींस को लोग अलग-अलग फिल्मों से कॉपी किया हुआ बता रहे हैं. चलिए आपको भी बताते हैं कौन सा सीन किस मूवी से कॉपी किया गया है.
हॉलीवुड कैरेक्टर को किया गया कॉपी

हाल ही में फिल्म जवान का प्रीव्यू लांच किया गया था जिसमें एक सीन में शाहरुख खान के पूरे शरीर पर पट्टियां बंधी हुई हैं और उनके हाथ में एक भाला है. इस सीन को देखकर लोगों को हॉलीवुड फिल्म मून नाइट (Moon Knight) के कैरेक्टर की याद आ गई. इस फिल्म में भी लीड करैक्टर अपने पूरे शरीर पर पट्टियां लपेटे होता है.
बाहुबली के सीन को किया कॉपी

प्रीव्यू में एक सीन दिखाया गया जिसमें काफी सारी भीड़ सामने खड़ी है और हाथ में एक छोटा सा बच्चा उठाते हुए दिखाया जा रहा है इस सीन को लोग बाहुबली (Bahubali) फिल्म से कॉपी किया गया बता रहे हैं जब शिवगामी देवी अपने हाथों में बाहुबली को उठाती हैं.
शाहरुख खान के लुक को इस साउथ फिल्म से किया कॉपी

फिल्म के प्रीव्यू में एक सीन दिखाया गया है जिसमें शाहरुख खान का आधा फेस सिल्वर मास्क से ढका होता है इस सीन को देखने के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर इसे फिल्म अपरिचित (Aparichit) से कंपेयर कर दिया. लोगों का कहना है कि यह सीन अपरिचित से कॉपी किया गया है.
जवान के एक और लुक को किया गया कॉपी

फिल्म के पोस्टर और प्रीव्यू में भी शाहरुख खान अपने आधे चेहरे पर पट्टियां लपेटे हुए दिखाया जा रहे हैं और इस लुक को हूबहू हॉलीवुड फिल्म डार्कमान (Darkman) से कॉपी किया हुआ बताया जा रहा है. इस फिल्म में भी लीड कैरेक्टर अपने चेहरे पर पट्टियां लपेटे दिखाया गया था.
ये भी पढ़ें: OMG 2: ‘भगवान पर क्यों वेस्ट करते हैं इतना तेल और दूध’, अक्षय कुमार के विवादित बयान का वीडियो आया सामने