Jawan Trailer: किंग खान की फिल्म जवान का ट्रेलर होगा धमाकेदार, इस हॉलीवुड फिल्म के साथ होगा रिलीज

Jawan Trailer: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) एक ऐसे एक्टर हैं जिनकी फिल्म का इंतजार फैंस काफी बेसब्री से करते हैं और जिस फिल्म में किंग खान होते हैं वह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा देती है. पठान की शानदार सक्सेस के बाद अब उनकी अगली फिल्म जवान (Jawan) को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं. किंग खान ने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए बताया था कि यह फिल्म 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. अब फिल्म के ट्रेलर से जुड़ा नया अपडेट सामने आया है. चलिए आपको भी बताते हैं क्या है यह ट्विस्ट.
जवान के ट्रेलर को लेकर नया अपडेट आया सामने
जानकारी के मुताबिक शाहरुख खान की फिल्म जवान का ट्रेलर (Jawan Trailer) आज से 9 दिन बाद दर्शकों को दिखाया जाएगा. हालांकि इसमें ट्विस्ट यह है कि यह ट्रेलर हॉलीवुड फिल्म मिशन इंपॉसिबल 7 (Mission Impossible 7) के साथ सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा. कुछ दिन बाद यह ट्रेलर यूट्यूब पर भी रिलीज कर दिया जाएगा. इस फिल्म में शाहरुख खान एकदम अलग अवतार में दिखाई देंगे और लोगों का मानना है कि यह फिल्म पठान से भी ज्यादा धमाल मचाने वाली है.
यह है फिल्म की स्टार कास्ट
शाहरुख खान की जवान एक एक्शन थ्रिलर मूवी होगी जिसे एटली ने लिखा और डायरेक्ट किया है. यह फिल्म हिंदी भाषा के साथ-साथ तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ भाषा में भी रिलीज की जाएगी. इस फिल्म में शाहरुख खान के अलावा विजय सेतुपति विलेन का किरदार करेंगे और नयनतारा शाहरुख खान के साथ लीड रोल में नजर आएंगी. इसके अलावा फिल्म में सन्या मल्होत्रा, प्रियामणि, सुनील ग्रोवर और योगी बाबू सहित अन्य कलाकार दिखाई देंगे. खबरों के मुताबिक दीपिका पादुकोण भी इसमें कैमियो करेंगी.
ये भी पढ़ें: Pathaan Advance Booking: बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए तैयार है पठान, विदेशों में एडवांस बुकिंग शुरू