Jawan Worldwide Collection: 3 दिन में 300 करोड़ का आकड़ा हुआ पार, 'जवान' ने छोड़ी अपनी छाप

 
Jawan Worldwide Collection: 3 दिन में 300 करोड़ का आकड़ा हुआ पार, 'जवान' ने छोड़ी अपनी छाप

Jawan Worldwide Collection: इस बार सितंबर के महीने में जवान फिल्म एकदम ताबड़तोड़ कमाई करती जा रही है, दो दिनों में ही फिल्म ने 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है, चाहे वर्ल्डवाइड हुई क्या डोमेस्टिक कलेक्शन या फिर ओवरसीज के आंकड़े फिल्म हर स्तर पर अच्छी कमाई और अच्छा परफॉर्मेंस देती जा रही है। आपको बता दे की जवान एटली कुमार  की वह पहली फिल्म है, जिसके जरिए उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया है, वहीं शाहरुख खान के साथ भी यह एटली कुमार का पहले वॉकिंग एक्सपीरियंस है, फिल्म में एक्शन सीन और पावरफुल स्टंट बड़ी भर भर कर है, इसके अलावा किंग खान और नयनतारा के रोमांस में कहानी को फ्रेश लुक देने की कोशिश भी की है। 

तीन दिनों में आंकड़ा हुआ पार

इस बार सितंबर के महीने में जवान फिल्म एकदम ताबड़तोड़ कमाई करती जा रही है, दो दिनों में ही फिल्म ने 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है चाहे वर्ल्डवाइड हुई क्या डोमेस्टिक कलेक्शन या फिर ओवरसीज के आंकड़े फिल्म हर स्तर पर अच्छी कमाई और अच्छा परफॉर्मेंस देती जा रही है। आपको बता दे की जवान इटली कुमार की वह पहली फिल्म है जिसके जरिए उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया है, वहीं शाहरुख खान के साथ भी यह इटली का पहले वॉकिंग एक्सपीरियंस है, फिल्म में एक्शन सीन और पावरफुल स्टंट बड़ी भर भर कर है इसके अलावा किंग खान और नयनतारा के रोमांस में कहानी को फ्रेश लुक देने की कोशिश भी की है। 

WhatsApp Group Join Now

जवान फिल्म ने दो दिनों में दुनिया भर में 200 करोड़ से भी ज्यादा का आंकड़ा पार कर लिया है, आपको बता दे फिल्म का टुडे कलेक्शन 274 करोड़ रहा है वहीं तीसरे दिन के कलेक्शन की अगर हम बात करें तो मूवी ने 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई भी कर ली है, फिल्म क्रिटिक रमेश बाला के अनुसार जवान का टोटल वर्ल्डवाइड कलेक्शन 350 करोड़ से ज्यादा हो गया है, हिंदी भाषा में जवान की मॉर्निंग ऑक्युपेंसी 38.59 प्रतिशत और नाइट शो में 81.60% ऑक्युपेंसी रही है, इसके साथ ही बता दे की जवान फिल्म का बजट 300 करोड़ के आसपास है। 

क्या है 'जवान' की कहानी?

यह कहानी एक ऐसे शख्स की है जो समाज में फैली गंदगी और बुराइयों को खत्म करने के लिए निकला है। कहानी की शुरुआत में दिखाया जाता है कि आजाद (शाहरुख खान) पांच लड़कियों के गैंग के साथ मुंबई मेट्रो को हाईजैक कर लेता है. इसके बाद वह सरकार से ऐसी मांगें करते हैं, जो भ्रष्टाचार को उजागर करती हैं। फिल्म आगे बढ़ती है और दिखाती है कि कैसे वह विभिन्न घटनाओं के माध्यम से सरकार से वह काम करवाता है जो उन्होंने वर्षों से नहीं किया है, वह भी कम भाग्यशाली लोगों की भलाई के लिए।

Tags

Share this story