Kajal Raghwani ने अपनी कातिल कमरिया से Khesari Lal Yadav को दिया 440 वोल्ट का झटका, देखें लल्लनटॉप डांस

 
Kajal Raghwani ने अपनी कातिल कमरिया से Khesari Lal Yadav को दिया 440 वोल्ट का झटका, देखें लल्लनटॉप डांस

काजल राघवानी (Kajal Raghwani) खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) की जोड़ी काफी पसंद करते हैं और दोनों की जोड़ी आग लगा देती है. खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी का एक और गाना यूट्यूब पर तहलका मचा रहा है जिसका नाम है 'कूलर कुर्ती में लगा ला' यह गाना दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है और दोनों की जोड़ी इस गाने में आग लगा रही है. काजल राघवानी अपने ठुमकों से तहलका मचा रही है खेसारी लाल यादव भी उनका पूरा साथ दे रहे हैं.

Khesari Lal Yadav और Kajal Raghwani का शानदार वीडियो

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि काजल राघवानी और खेसारी लाल यादव साथ में ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं. जहां काजल राघवानी सूट पहनकर अपनी कातिल अदाओं से सब को दीवाना बना रही हैं वही खेसारी लाल यादव भी उनका पूरा साथ दे रहे हैं. दोनों का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है.

WhatsApp Group Join Now
https://youtu.be/kfdplJ49_f0

यह वीडियो आपको यूट्यूब पेज Yashi Films Bhojpuri पर देखने को मिल जाएगा इस वीडियो पर अब तक 324 मिलीयन व्यूज आ चुके हैं. लोगों को यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है और काजल राघवानी और खेसारी लाल की जोड़ी इस गाने में चार चांद लगा रही है.

ये भी पढ़ें: Rakhi Sawant Adil Khan: राखी सावंत के चेहरे पर नज़र आई खुशी, बोलीं ‘मेरा आदिल मेरे पास वापस आ गया’

Tags

Share this story