Kajal Raghwani की बलखाती कमर देख Khesari Lal Yadav हुए आउट ऑफ कंट्रोल, देखें तड़कता-फड़कता डांस वीडियो

  
Kajal Raghwani की बलखाती कमर देख Khesari Lal Yadav हुए आउट ऑफ कंट्रोल, देखें तड़कता-फड़कता डांस वीडियो

खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) भोजपुरी इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकारों में से एक हैं उनके गाने लोगों को काफी पसंद आते हैं वहीं काजल राघवानी (Kajal Raghwani) अपनी कातिल अदाओं से फैंस का दिल जीत लेती हैं. हाल ही में दोनों का एक वीडियो सॉन्ग काफी वायरल हो रहा है जिसका नाम है 'पागल बनाइबे'. इस गाने में खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी की जोड़ी तहलका मचा रही है. आपको भी दिखाते हैं वीडियो.

Khesari Lal Yadav और Kajal Raghwani का शानदार डांस

https://youtu.be/T8AvyTTcTAk
i

वीडियो में आप देख सकते हैं कि खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और काजल राघवानी (Kajal Raghwani) का भी जबरदस्त डांस करते नजर आ रहे हैं. काजल राघवानी की अदाएं देखने के बाद आपका भी पसीना छूट जाएगा. दोनों की जबरदस्त जोड़ी यूट्यूब पर धमाल मचा रही है. फैंस यह गाना देखकर दोनों की जोड़ी के दीवाने हो रहे हैं.

यूट्यूब पर यह वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है इस वीडियो पर अब तक 339 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. इस वीडियो को आप यूट्यूब चैनल Zee Music Bhojpuri पर देख सकते हैं. वीडियो में काजल राघवानी और खेसारी लाल यादव की जोड़ी तहलका मचा रही है और दर्शकों को यह गाना बेहद पसंद आ रहा है.

ये भी पढ़ें: Rakhi Sawant Adil Khan: राखी सावंत के चेहरे पर नज़र आई खुशी, बोलीं ‘मेरा आदिल मेरे पास वापस आ गया’

Share this story

Around The Web

अभी अभी