Kajal Raghwani ने लहंगा पहन Khesari Lal Yadav के साथ गार्डन में गुपचुप किया रोमांस, देखें दोनों रापचिक डांस
भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) के गाने लोग काफी पसंद करते हैं. उनकी जोड़ी हर किसी एक्ट्रेस के साथ काफी पसंद की जाती है. खेसारी लाल यादव का हर गाना ब्लॉकबस्टर हिट होता है. वहीं इन दिनों उनका एक और गाना 'हरियरकी ओढ़निया' इंटरनेट पर जमकर धमाल मचा रहा है. इस गाने में वह काजल राघवानी (Kajal Raghwani) के साथ जबरदस्त रोमांटिक डांस करते नजर आ रहे हैं. ये गाना पब्लिक काफी पसंद कर रही है.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी दोनों ही गजब के ठुमके लगा रहे हैं. काजल राघवानी अपनी अदाओं से खेसारी लाल यादव को दीवाना बना रही हैं वहीं खेसारी आम्रपाली की कमर पकड़ कर डांस करते दिखाई दे रहे हैं. दोनों का यह डांस काफी धमाकेदार नज़र आ रहा है. दोनों की जोड़ी फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और इस वीडियो को ढेर सारा प्यार दे रहे हैं.
Khesari Lal Yadav और Kajal Raghwani का धमाकेदार वीडियो
इस गाने को आप यूट्यूब चैनल Wave Music - Indipop कर देख सकते हैं. वीडियो को इतना पसंद किया जा रहा है कि इस पर अब तक 14 हज़ार व्यूज आ चुके हैं. वहीं कुछ लोग कमेंट सेक्शन में गाने की जमकर तारीफ कर रहे हैं. कोई कह रहा है 'जबरदस्त जोड़ी' तो कोई बोल रहा है 'खेसारी भैया गर्दा उड़ा दिया'. दोनों की जोड़ी सोशल मीडिया पर तहलका मचा रही है.
ये भी पढ़ें: Gadar 2: सनी देओल की गदर 2 के साथ यह फिल्म होगी रिलीज, बॉक्स ऑफिस पर टकराएंगे दो दिग्गज