Kajal Raghwani के साथ Pawan Singh ने पूल किनारे लिपट-चिपट किया रोमांस, देखें लल्लनटॉप वीडियो

  
Kajal Raghwani के साथ Pawan Singh ने पूल किनारे लिपट-चिपट किया रोमांस, देखें लल्लनटॉप वीडियो

पवन सिंह (Pawan Singh) भोजपुरी इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकारों में से एक हैं उनके गाने लोगों को काफी पसंद आते हैं, वहीं काजल राघवानी (Kajal Raghwani) अपनी कातिल अदाओं से फैंस का दिल जीत लेती हैं. हाल ही में दोनों का एक वीडियो सॉन्ग काफी वायरल हो रहा है जिसका नाम है 'Pura Kai Deb Tohar Man Ho'. इस गाने में पवन सिंह और काजल राघवानी की जोड़ी तहलका मचा रही है. इस वीडियो को यूट्यूब पर काफी देखा जा रहा है और फैंस दोनों की जोड़ी के दीवाने हो रहे हैं.

पवन सिंह ने काजल राघवानी के साथ मटकाई अपनी कमर

https://youtu.be/syHT9hckGfk

वीडियो में आप देख सकते हैं कि पवन सिंह (Pawan Singh) और काजल राघवानी (Kajal Raghwani) काफी जबरदस्त डांस करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि काजल राघवानी पूल किनारे अपनी कातिल अदाओं से पवन सिंह को रिझा रही हैं. काजल राघवानी की अदाएं देखने के बाद आपका भी पसीना छूट जाएगा. दोनों की जबरदस्त जोड़ी यूट्यूब पर धमाल मचा रही है. फैंस यह गाना देखकर दोनों की जोड़ी के दीवाने हो रहे हैं. जहां काजल राघवानी अपनी पतली कमर मटका रही हैं वहीं पवन सिंह भी उनका पूरा साथ दे रहे हैं. दोनों इस वीडियो में मिलकर तहलका मचा रहे हैं.

यूट्यूब पर यह वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है इस वीडियो पर अब तक 5 लाख से भी ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. इस वीडियो को आप यूट्यूब चैनल DRJ Records Dhun पर देख सकते हैं. वीडियो में काजल राघवानी और पवन सिंह की जोड़ी तहलका मचा रही है और दर्शकों को यह गाना बेहद पसंद आ रहा है. पवन सिंह और काजल राघवानी की जोड़ी वैसे भी लोग काफी पसंद करते हैं और दोनों का कोई भी गाना रिलीज होता है तो कुछ ही समय में वह वायरल हो जाता है.

ये भी पढ़ें: Rakhi Sawant Adil Khan: राखी सावंत के चेहरे पर नज़र आई खुशी, बोलीं ‘मेरा आदिल मेरे पास वापस आ गया’

Tags

Share this story

Around The Web

अभी अभी