Kajol Durga Puja: दुर्गा पूजा में गिरते-गिरते बचीं काजोल, एक्ट्रेस ने थामा बेटे के हाथ

Kajol Durga Puja: इन दिनों दुर्गा पंडाल में काफी रौनक देखने को मिल रही है. हर बार की तरह इस बार भी मुखर्जी परिवार को दुर्गा पंडाल में देखा गया. इस बार दुर्गा पूजा में रानी मुखर्जी, ईशा देओल, काजोल, हेमा मालिनी, के साथ - साथ कई और लोगो को भी शामिल होते हुए भी देखा गया. हालांकि इसी दौरान काजोल के साथ ऐसा हादसा हुआ कि एक्ट्रेस सुर्खियों में आ गईं. दरअसल, काजोल स्टेज से गिरने से बाल-बाल बच गईं। काजोल के बेटे युग उन्हें बचाते नजर आए. आइए आपको बताते हैं कि काजोल के साथ क्या हुआ था।
महासप्तमी के मौके पर काजोल अपने बेटे युग के साथ नजर आईं. इस दौरान काजोल पिंक साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। युग भी अपने पिता अजय देवगन की तरह सफेद कुर्ता पायजामा में हैंडसम लग रहे थे। मां-बेटे की जोड़ी पूजा में शामिल हुई और पपराज़ी के लिए पोज़ भी दिया। लेकिन जब काजोल दर्शन करने के बाद वापस लौट रही थीं तो अचानक उनके पैर लड़खड़ा गए और वो गिरने से बाल-बाल बच गईं. हुआ यूं कि काजोल फोन पर बिजी थीं और आगे बढ़ रही थीं. उतरते समय उसने ध्यान नहीं दिया और वह लड़खड़ा गयी.
काजोल का फोन गिर जाता है और एक्ट्रेस सबसे पहले उसे उठाती हैं. इस वीडियो के सामने आने के बाद लोगों ने इस पर प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी है. एक यूजर ने लिखा है, 'ये पोस्ट करने की कोई जरूरत नहीं थी. उजर्स ने कमेंट करते हुए लिखा ऐसा हादसा किसी के साथ भी हो सकता है. इसके साथ ही वही दूसरे यूजर ने लिखा है, 'काजोल मैम के साथ ये सब नॉर्मल है।' एक अन्य यूजर लिखते हैं, 'फोन पर इतना खोने का क्या फायदा दोस्त, कि कहीं गिर न जाओ।'