Kajol  ने बहन तनीषा मुखर्जी के साथ तुलना पर दिया बयान

 
Kajol  ने बहन तनीषा मुखर्जी के साथ तुलना पर दिया बयान

Kajol: बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल ने हाल ही में एक इंटरव्यू में स्वीकार किया कि अपनी छोटी बहन तनीषा मुखर्जी के साथ की गई तुलना ने कुछ समय के लिए उनके रिश्ते पर असर डाला था। काजोल ने बताया कि यह तनाव सिर्फ थोड़े समय के लिए था और दोनों ने इसे सुलझा लिया है। अब उनके बीच ऐसा कोई मुद्दा नहीं है।

तनीषा का बयान: तुलना से कोई फर्क नहीं पड़ता

तनीषा मुखर्जी ने भी इस विषय पर पहले एक इंटरव्यू में कहा था कि अब उन्हें इन तुलनाओं से कोई फर्क नहीं पड़ता। उन्होंने कहा, "मैं कभी भी अपनी बहन या किसी और अभिनेता से तुलना नहीं करती। मेरी और काजोल की करियर यात्रा बिल्कुल अलग रही है, और मैं इस बात को समझती हूं। काजोल की वजह से मुझे करियर में कई सुविधाएं मिलीं और इसके लिए मैं आभारी हूं।"

WhatsApp Group Join Now

काजोल की आने वाली फिल्म 'Do Patti'

काजोल जल्द ही अपनी आगामी फिल्म "Do Patti" में नजर आएंगी, जिसमें वह एक पुलिस अधिकारी का किरदार निभा रही हैं। फिल्म में कृति सेनन ने जुड़वां बहनों का किरदार निभाया है। इस रोमांटिक थ्रिलर फिल्म में कई शानदार कलाकार भी नजर आएंगे।

Tags

Share this story