Kangana ने सद्गुरु को ट्रोल करने वालों को दिया करारा जवाब, वायरल हो रहा ट्वीट

 
Kangana ने सद्गुरु को ट्रोल करने वालों को दिया करारा जवाब, वायरल हो रहा ट्वीट

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अक्सर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के ज़रिये अपनी बात रखती हैं. लेकिन कंगना इस दौरान कई ट्रोलर्स के निशाने पर भी आ जाती हैं. वह अपने बेबाक बयान से कुछ ऐसा बोल ही देती हैं जो एक गंभीर मुद्दा बन ही जाता है.

अब हाल ही में अभिनेत्री ने मशहूर मोटिवेशनल स्पीकर जग्गी वासुदेव जिन्हें सदगुरु के नाम से लोग जानते हैं उन्हें ट्रोल करने वालों को लताड़ लगाई है. उन्होंने सद्गुरु को ट्रोल करने वालों की तुलना कीड़े-मकौड़े से की है. जिसके बाद उनका ये पोस्ट भी जमकर वायरल हो रहा है.

WhatsApp Group Join Now

बता दें कि सदगुरु ने सोशल मीडिया पर लिखा था, स्त्रीलिंग कोई लिंग नहीं बल्कि एक आयाम है' इसके बाद कुछ यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे थे. कंगना ने सद्गुरु और शिवरात्रि को लेकर एक के बाद एक दो ट्वीट किए.

https://twitter.com/KanganaTeam/status/1369618629411491849?s=20

कंगना ने ट्विटर पर लिखा कि जिन चूहों को आईक्यू कीड़े के अस्तित्व का मिला है, वे सद्गुरु को टारगेट कर रहे हैं. उन्होंने सद्गुरु का पक्ष लेते हुए लिखा कि सद्गुरु ने स्त्रिलिंग के आयाम पर कहा है, स्त्री के लिए नहीं. कंगना ने लिखा कि वे यह जानकर चौंक जाएंगे कि उनके पास सूर्य और चंद्रमा हैं, उनकी मां और उनके पिता, पुरुष और स्त्री दोनों ही आयाम उनके भीतर हैं. मूर्ख खुद को शर्मिंदा करना बंद कर देते हैं.

https://twitter.com/KanganaTeam/status/1369623578061148161?s=20

हालांकि कंगना ने इसके बाद एक और ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा कि यह किसी व्यक्ति की नहीं बल्कि एक संस्था, संपूर्ण संस्कृति, धर्म और इस राष्ट्र के उत्पीड़न को टारगेट किया गया है, क्योंकि सद्गुरु भारत के प्राचीन ज्ञान का प्रतिनिधित्व करते हैं और शिवरात्रि के कीड़े और मकौड़े पागल हो रहे हैं, क्योंकि कल उनका पसंदीदा दिन है, जिसमें वे शिव को मनाएंगे.

बात करें अगर कंगना के वर्कफ्रंट की तो वह अब फिल्म तेजस से अपने फैंस को दिवाना बनाने आ रही है.

Tags

Share this story