Kangana Ranaut जल्द ही होस्ट करने जा रही हैं बिग बॉस जैसा रिएलिटी शो
Bollywood update: बिग बॉस (Big Boss) रिएलिटी शो के कई प्रशंसक हैं. जिसका 15वां सीजन बीते वीकेंड ही खत्म हो गया है और इस सीजन तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi prakash) विनर रही हैं. जाहिर है अब फैंस को बिग बॉस के अगले सीजन का महीनों इंतजार करना पड़ेगा. इसी बीच एक ऐसी खबर सामने आई है जो बिग बॉस जैसे शो के फैंस को खुश कर सकती है.
दरअसल बिग बॉस के ही जॉनर पर एक नया शो जल्द ही आने वाला है. बिग बॉस की तर्ज पर बने इस शो को एकता कपूर प्रोड्यूस करेंगी. साथ ही जल्द ही इस बारे में एलान किए जाने की कवायद शुरू हो चुकी है. वहीं जानकारी के अनुसार इस शो को बॉलीवुड की बेबाक एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) होस्ट करेंगी.
अपने साहसी और बेबाक व्यक्तित्व के लिए फेमस बॉलीवुड की एक्ट्रेस कंगना रनौत जल्दी एक शो में नजर आने वाली है. ऐसा कहा जा रहा है कि बिग बॉस की तर्ज पर शुरू होने वाले एक नए शो में मेकर्स ने उन्हें होस्ट चुना है. अपने बेबाक अंदाज के लिए विवादों में घिरी कंगना रनौत रियालिटी शो में जगह बना चुकी हैं.
मेकर्स का कहना है कि कंगना के निडर अंदाज से शो और भी दिलचस्प हो जाएगा. जाहिर है कंगना यूं तो विवादों के कारण सुर्खियों में रहती हैं लेकिन इस बार वो इस रिएलिटी शो में आने के बाद चर्चा में हैं. जानकारी के अनुसार बॉलीवुड हंगामा को ये बताया गया है कि, “शो का मॉडल काफी हद तक बिग बॉस जैसा है. यह एक कैप्टिव रियलिटी प्रोग्राम है. जिसमें कंटेस्टेंट्स को 8-10 हफ्ते के लिए एक निश्चित स्थान तक सीमित रखा जाता है.
इस स्थान में जगह-जगह कैमरे लगे होंगे और कंटेस्टेंट्स को टास्क दिए जाएंगे. यह एक लाइव ब्रॉडकास्ट होगा, जो ऑल्ट बालाजी (Alt Balaji) और एमएक्स प्लेयर (MX player) पर 24 घंटे और सप्ताह के सातों दिन स्ट्रीम होगा.” ऐसा माना जा रहा है कि बिग बॉस खत्म होने के बाद ये रिएलिटी शो लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचने में सफल हो सकता है.