कंगना रनौत ने किया खुलासा, कहा- ‘16 की उम्र में अंडरवर्ल्ड माफिया की गिरफ्त में थीं’

 
कंगना रनौत ने किया खुलासा, कहा- ‘16 की उम्र में अंडरवर्ल्ड माफिया की गिरफ्त में थीं’

बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत अक्सर अपने बेबाक बयानों को लेकर लाइमलाइट में बनी रहती हैं. आजकल वो बॉलीवुड की क्वीन कम बड़बोली एक्ट्रेस ज्यादा कहलातीं हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि देश में कोई भी मुद्दा चल रहा हो उस पर कंगना अपने बड़बोले बयान से ऐसा कुछ कह जाती हैं जो ना चाह कर भी सुर्खियां बटोर लेता है.

अब ऐसा ही कुछ फिर किया इस क्वीन ने जिससे वो फिर से सुर्खियां बटोरती नज़र आ रहीं है. दरअसल अब कंगना ने एक ट्वीट कर बताया कि जब वह 15 साल की थीं तो घर से भाग गई थीं. इतना हीं नहीं कंगना ने यह तक कहा कि वह 16 साल की उम्र में अंडरवर्ल्ड माफिया की गिरफ्त में थी.

WhatsApp Group Join Now

बता दें कि अभिनेत्री कंगना ने ट्वीट कर अपने संघर्ष के दिनों के बारे में बताया, उन्होनें कहा कि ‘मैंने 15 साल की उम्र में घर छोड़ दिया था और संघर्ष के दिनों में मेरे पिता ने मेरा साथ देने से इनकार कर दिया. मैं खुद पर निर्भर थी.

16 साल की उम्र में मैं अंडरवर्ल्ड माफिया की गिरफ्त में थी. 21 साल की उम्र में मैंने अपनी जिंदगी के सभी दुश्मनों को कुचल दिया और नेशनल अवॉर्ड जीतकर एक सफल अभिनेत्री बनी, मुंबई के पॉश बांद्रा इलाके में अपने पहले घर की मालिक बन चुकी थी'

फिलहाल बात करें बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के वर्कफ्रंट की तो कंगना इन दिनों अपनी फिल्म स्पाई थ्रिलर की शूटिंग शेड्यूल में व्यस्त हैं.

Tags

Share this story