Kangana Ranaut ने कोरोना को लेकर दिया अजीबो-गरीब बयान, कहा- भले ही इंसान मर रहे हों...
बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अक्सर अपने बेबाक बोल के लिए जानी जाती है. वह खुल कर हर मुद्दे पर अपना पक्ष रखती आईं हैं. इस बीच उन्होने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी बात कही जो हर किसी को थोड़ी अटपटी लग रही है. दरअसल देशभर में कोरोना महामारी अपने पैर पसार रही है.
जिस वजह से देश में कोरोना संक्रमण के आंकड़े आयेदिन बढ़ रहे हैं. अब ऐसे में कंगना ने कोरोना वायरल के बढ़ते मामलों पर एक ट्वीट किया है. उन्होंने इसमें बताया है कि लोग भले ही कोरोना से परेशान हों, लेकिन धरती इस बीच हील हो रही है यानी ठीक हो रही है. साथ ही कहा कि आगे भी हमें धरती का ख्याल रखना होगा.
बता दें कि कंगना रनौत ने ट्वीट कर लिखा, 'आज मनुष्य एक खुद के बनाए वायरस से परेशान है, जिसका इस्तेमाल ये एक दूसरे की अर्थव्यवस्था को गिराने के लिए करते रहे हैं. कुछ मेरी बातों से सहमत होंगे और कुछ नहीं भी होंगे. मगर इससे कोई नहीं मुकर सकता की धरती खुद को संवार रही है. वायरस इंसानों को मार सकता है, लेकिन बाकी सब को ठीक कर सकता है.'
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने आगे कहा, 'चलो उसके साथ सौम्य रहें. हम में से हर एक को 8 पेड़ लगाने चाहिए. खरगोशों की तरह पॉपुलेशन को न बढ़ाएं. एकल इस्तेमाल वाले प्लास्टिक से बचें, खाने को न छोड़ें, अपने आसपास के बेवकूफों से बच के रहें.
आप जिम्मेदारियों को समझें तभी आप बुद्धिमानी से रह सकते हैं और अगर सही से चीजें हैंडल नहीं हुईं तो आपका नुकसान तय है.'
ये भी पढ़ें: Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: कास्ट, सैलरी और फैमिली