Kangana Ranaut ने फैंस के साथ शेयर किया बहन के साथ हुए एसिड अटैक का दर्द, आपके छलक जाएंगे आंसू
कंगना राणावत (Kangana Ranaut) बॉलीवुड की ऐसी एक्ट्रेस हैं जो अपनी बात बेबाक बोलती हैं और उन्हें जो सही लगता है वह वही कहती हैं और करती हैं. कंगना राणावत अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपने बेबाक अंदाज के लिए भी काफी जानी जाती हैं. लेकिन हाल ही में मंगलवार को दिल्ली के द्वारका में 17 साल की लड़की के साथ हुए एसिड अटैक (Acid Attack) के बाद कंगना रनौत कोई काफी परेशान हो गईं. एक्ट्रेस ने अपनी बहन के साथ हुए दर्दनाक हादसे को सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर किया.
सोशल मीडिया पर बयां किया अपनी बहन का दर्द
कंगना राणावत ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी बहन के साथ हुए एसिड अटैक के बारे में बताया. किसी के साथ कंगना रनौत ने फैंस को बताया कि इस हादसे के बाद कितना डर गईं थीं. कंगना रनौत ने बताया कि इस हादसे के बाद जब भी उनके पास से कोई निकलता था वह अपना चेहरा हाथों से छुपा लेती थीं.
52 सर्जरी से गुजरी हैं कंगना की बहन
उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी बताएं 'कि जब मैं टीनएजर थी तब मेरी बहन रंगोली चंदेल (Rangoli Chandel) पर सड़क के किनारे विक्रम यूनी तेजाब फेंका था, उसे 52 सर्जरी से गुजरना पड़ा था इतना ही नहीं उसे अकल्पनीय मात्रा में मानसिक और शारीरिक अभी पहुंचा था'. उन्होंने बताया कि 'हमारा परिवार पूरी तरह टूट गया था और मुझे भी थेरेपी से गुजरना पड़ा था क्योंकि मुझे डर था कि कोई भी मेरे पास से गुजरेगा तो मुझ पर तेजाब फेंक सकता है'.
कंगना के दिल में बैठ गया था डर
उन्होंने आगे बताया कि 'जब भी कोई उनके पास से गुजरता था तो वह अपना चेहरा हाथों से ढक लेती थी मैं इन सब से निकल गई लेकिन अत्याचार बंद नहीं हुए सरकार को इन आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए उन्होंने आगे कहा कि मैं गौतम गंभीर से सहमत हूं हमें ऐसे हमलावरों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की जरूरत है'.