कपिल शर्मा रातों-रात ऐसे बने कॉमेडी के बादशाह, एक हादसे से बदली उनकी पूरी जिंदगी

 
कपिल शर्मा रातों-रात ऐसे बने कॉमेडी के बादशाह, एक हादसे से बदली उनकी पूरी जिंदगी

अपने कॉमेडी के पंच से लोगों को गुदगुदाने वाले कपिल शर्मा आज करोड़ो लोगों के दिल की धड़कन बन चुके हैं . उन्हें छोटे बच्चे से लेकर बूढ़े तक हर कोई जानता है और उनकी कॉमेडी को पसंद करता है. लेकिन क्या आपको पता है कि कॉमेडी का बेताज बादशाह बनने के लिए कपिल शर्मा को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा. यहां तक पहुंचना कपिल के लिए असान नहीं था. उनहोंने कम उम्र से ही जीवन में कई उतार-चढ़ाव देखे. आईये जानते हैं कॉमेडियन कपिल शर्मा से जुड़े कुछ दिलचस्प पहलुओं के बारें में.


पहले ऑडिशन में रिजेक्शन का करना पड़ा था सामना….


कॉमेडियन कपिल शर्मा का असली नाम शमशेर सिंह हैं, वो पंजाब के अमृतसर से ताल्लुख रखते हैं. वह तीन भाई-बहन हैं . कपिल ने अपनी पढ़ाई भी पंजाब से ही की . आपको बता दें कि कपिल शर्मा को शुरूआती दौर में रिजेक्शन का सामना करना पड़ा . दरअसल कपिल शर्मा ने अपने करियर की शुरुआत 2007 में की थी.

WhatsApp Group Join Now

2007 में कपिल शर्मा ने ग्रेट इंडियन लाफ्टर शो में ऑडिशन दिया था जिसमें उन्हे रिजेक्‍ट कर दिया गया था. इसके बाद उन्‍हें दिल्‍ली में ऑडिशन देने का मौका दिया गया। यहां वे न सिर्फ सिलेक्‍ट हुए बल्कि इसे जीतकर भी दिखाया। इतना ही नहीं लाफ्टर चैलेंज 3 जीतने पर उन्हें 10 लाख रुपए बतौर इनाम मिले थे.


कॉमेडियन नहीं सिंगर बनना चाहते थे कपिल…..

यह बात बहुत ही कम लोग जानते थे कि जब कपिल शर्मा मुंबई आए थे तब कॉमेडियन नहीं बल्कि सिंगर बनने आए थे. दरअसल अपने एक इंटरव्यू में कपिल शर्मा ने रिवील किया की म्यूजिक इस माय फर्स्ट लव. आपको बता दें कि कपिल अपने कॉलेज के दिनों में गाना भी गाया करते थे लेकिन उन्होंने इस बरकरार नहीं रखा उन्होंने कुछ ठीक नहीं थी इसलिए उन्होंने कई दूसरे काम करने शुरू किए. कुछ समय बाद अपनी राह बदल लेना सही समझा. वैसे उस वक्त कपिल के घर की आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं चल रही थी.


ऐसे तय किया सफर….


वहीं कपिल ने अपने जीवन में कई दुखों का सामना भी किया. दरअसल कपिल के पिता पंजाब पुलिस में कॉन्‍स्‍टेबल थे. साल 2004 में कैंसर से उनकी मौत हो गई. इसके बाद कपिल के सिर घर का खर्च चलाने के साथ- साथ छोटी बहन की शादी का जिम्‍मा था जिसे उन्होंने बखूबी निभाया भी. कपिल कॉमेडी शो ‘लाफ्टर चैलेन्ज’ के विजेता बने थे. उन्होंने जीत की रकम से अपनी बहन की शादी की थी और यही वो समय था जब कपिल की जिंदगी धीरे-धीरे पलट गई. उस शो के बाद कपिल को पहचान मिलने लगी और फिर उन्होंने आज तक पलट कर पीछे नहीं देखा.

कपिल शर्मा ने अपने मेहनत के बल पर बॉलीवुड और टेलीविजन की दुनिया में अपना अच्छा मुकाम बनाया. इतना ही नहीं उन्होंने बेहतरीन अभिनेता के साथ ही साल के सबसे मनोरंजक कलाकार के रूप में भी अवार्ड जीता है. आपको बता दें कि ज्यादातर अवार्ड उन्हें कॉमेडी नाइट्स विद कपिल शो के लिए मिले है. ये एक शो था जिसने देश भर में तहलका मचा दिया और कपिल रातों रात कॉमेडी के बेताज बादशाह बन गए.


अगर कपिल की लव लाइफ पर नजर डालें तो वो अपनी बच्चपन की दोस्त गिन्नी चतरथ के साथ शादी कर के हैप्पी लाइफ इंजॉय कर रहें हैं. इतना ही नहीं कपिल एक नहीं दो बच्चों के पिता बन चुके हैं. दरअसल हाल ही में कपिल की वाइफ ने बेबी बॉयको जन्म दिया है. जिसकी जानकरी खुद कपिल ने सोशल मीडिया पर शेयर.

Tags

Share this story