Karan Kundrra ने अपनी लड्डू के लिए जाहिर किया प्यार, Valentines Day की ये Special Video देख भावुक हुईं Tejaswi Prakash

  
Karan Kundrra ने अपनी लड्डू के लिए जाहिर किया प्यार, Valentines Day की ये Special Video देख भावुक हुईं Tejaswi Prakash

 नई दिल्लीः 14 फरवरी को दुनिया भर में लोग इस दिन को वैलेंटाइन डे (Valentines Day 2022) के नाम से सेलीब्रेट करते हैं। इस दिन प्यार के प्रेमियों पर प्यार का खुमार चढ़ जाता है। आम लोगों के साथ-साथ सेलेब्स भी इस दिन को अपने पार्टनर के लिए यादगार बनाने में लगे हुए हैं। ऐसे में बिग बॉस 15 के लव बर्ड्स को कैसे भूला जा सकता है। जी हां, बिग्ग बॉस के 15 सीजन में अपने रोमांस से फैंस का दिल जितने वाली जोड़ी तेजरन (Tejran) यानी तेजस्वी और करण कुंद्रा (Karan Kundrra), घर से बहार आने के बाद भी एक दूसरे के साथ बेहद खुश हैं। साथ ही दोनों अक्सर एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते देखे जाते हैं।

लेकिन आज वैलेंटाइन्स डे के दिन करण कुंद्रा ने अपनी लेडी लव 'लड्डू' तेजस्वी प्रकाश (Tejaswi Prakash) के लिए स्पेशल वीडियो, ख़ास मेसेज के साथ अपने ऑफिसियल इंस्टाग्राम पर साझा की है। साथी आपको बता दें, करण द्वारा शेयर की गई ये वीडियो सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वायरल हो रही हैं। 

इस वायरल वीडियो में (Tejaswi Prakash Karan Kundra romantic video) में करण और तेजस्वी के बिग बॉस जर्नी की झलकियों को देखा जा सकता है, जिसमें प्यार भरे पलों से लेकर इनके बीच के अनबन और आंसुओं को दिखाया गया है। वीडियो के साथ करण ने कैप्शन दिया, 'जब मैं अपना आशीर्वाद गिनता हूं, तो मैं आपको दो बार गिनता हूं लड्डू ..उस लड़की को हैप्पी वैलेंटाइन्स डे जो मेरे दिल को अब तक का सबसे खुशनुमा बना दे'।

आपको बता दें, इस वीडियो को तेजस्वी प्रकाश काफी भावुक होती नजर आईं हैं। ऐसा हो भी क्यों ना कारन ने इतनी खूबसूरती से तेजा के लिए अपनी भावनाओं को व्यक्त किया है। तेजा ने करण की इस पोस्ट पर कमेंट कर लिखा, 'बेबी काश मैं आपकी तरह व्यक्त कर पाती… आई लव यू माई वैलेंटाइन'

यहां देखें वीडियो

ये भी पढ़ें: प्यार में पागल Tajasswi Prakash और Karan Kundra का रोमांटिक Video Viral

जरूर देखें:

https://www.youtube.com/watch?v=NqKAj3MBYO4

Share this story

Around The Web

अभी अभी