Kareena Kapoor बिना मेकअप में भी लग रहीं हैं बवाल , बीच पर सैफ को Kiss करते हुए शेयर की कोजी फोटो, देखें तस्वीर

  
Kareena Kapoor बिना मेकअप में भी लग रहीं हैं बवाल , बीच पर सैफ को Kiss करते हुए शेयर की कोजी फोटो, देखें तस्वीर

पटौदी खानदान की बेगम करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) आए दिन सोशल मीडिया पर कोई ना कोई फोटो शेयर करती रहती हैं. एक्ट्रेस कई बार तैमूर और जेह बाबा संग फोटो शेयर करती हैं तो कई बार सैफ के साथ अपनी कोजी फोटोज. वहीं अब करीना ने सैफ (Saif Ali Khan) के साथ बीच पर किस करते हए ऐसी फोटो शेयर तक दी है जो इंटरनेट का पारा बढ़ा रही है. करीना की ये फोटो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और हर कोई इन सितारों की सेल्फी पर जमकर कमेंट कर रहा है.

बीच पर खिची तस्वीर

करीना (Kareena Kapoor Khan) ने सैफ के साथ सोशल मीडिया पर जो सेल्फी शेयर की है वो बीच की है. फोटो में करीना कपूर बिना मेकअप नजर आईं. करीना ने एक साथ तीन फोटोज शेयर की हैं जिसमें ये दोनों सितारे बीच पर कोजी होते हुए दिखाई दिए.

Kareena Kapoor बिना मेकअप में भी लग रहीं हैं बवाल , बीच पर सैफ को Kiss करते हुए शेयर की कोजी फोटो, देखें तस्वीर

इस फोटो में करीना कपूर खान और सैफ अली खान जैकेट पहने हुए हैं. दोनों काफी लाइट मूड में नजर आए. इस फोटो में करीना सेल्फी खींचती हुई दिख रही हैं तो वहीं सैफ एक्ट्रेस को किस करते हुए नजर आ रहे हैं.  खास बात है कि करीना ने तीन तस्वीरों में से एक बिना मेकअप फोटो भी शेयर की है. एक्ट्रेस ने बिना मेकअप लुक की सेल्फी काफी पास से खींची है जो देखते ही देखते वायरल हो गई.

Kareena Kapoor बिना मेकअप में भी लग रहीं हैं बवाल , बीच पर सैफ को Kiss करते हुए शेयर की कोजी फोटो, देखें तस्वीर

करीना कपूर ने सैफ के साथ अपनी इन कोजी फोटोज को इंस्टाग्राम पर कैप्शन के साथ शेयर किया है. एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- 'बीच पे जैकेट और किस...इंग्लिश चैनल.' इसके साथ ही हैशटैग के साथ एक्ट्रेस ने आगे लिखा- 'क्या इंग्लैंड में यही समर है?' एक्ट्रेस की इन फोटोज पर सेलेब्स और फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं और दोनों की जोड़ी की तारीफ भी कर रहे.

यह भी पढ़ें: Mouni Roy ने ब्लैक ड्रेस और सिल्वर झुमका पहन दिखाया अपना गॉर्जियस लुक, तस्वीर देख आप भी रह जाएगें दंग

Tags

Share this story

Around The Web

अभी अभी