Kartik Aaryan ने Sara Ali Khan के साथ मनाया नए साल का जश्न? तस्वीरें देख फैंस हुए कंफ्यूज
बॉलीवुड स्टार कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) के इस समय सोशल मीडिया पर काफी चर्चे हो रहे हैं. सबको यही पता है कि दोनों का ब्रेकअप हो चुका है. लेकिन क्या यह सच है? पूरी दुनिया ने न्यू ईयर बड़े धूमधाम से सेलिब्रेट किया और बॉलीवुड में भी इसका क्रेज दिखाई दिया है. कार्तिक आर्यन पर सारा अली खान ने भी नए साल का जश्न मनाया लेकिन क्या दोनों ने साथ में न्यू ईयर सेलिब्रेट किया? चलिए आपको भी बताते हैं इसके पीछे की सच्चाई.
क्या कार्तिक और सारा ने साथ में मनाया न्यू ईयर?
दरअसल कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने रविवार यानी 1 जनवरी को अपनी इंस्टा स्टोरीज में कुछ तस्वीरें शेयर की जहां को न्यू ईयर सेलिब्रेट कर रहे थे और दोनों ने ही एक ही लोकेशन डाली है. हालांकि दोनों ने साथ में एक भी तस्वीर नहीं शेयर की लेकिन तस्वीरों की लोकेशन देखकर फैंस यही कयास लगा रहे हैं कि दोनों ने साथ में ही न्यू ईयर सेलिब्रेट किया है. दोनों ने ही अपनी तस्वीरों में Claridge's नाम लिखा हुआ है.
कब शुरू हुआ दोनों के बीच अफेयर?
दरअसल सारा अली खान और कार्तिक आर्यन जब लव आज कल 2 की शूटिंग कर रहे थे तब दोनों की डेटिंग की खबरें आने लगी थीं. हालांकि दोनों ने कभी भी अपने रिलेशनशिप को लेकर कुछ नहीं कहा. लेकिन जब सारा अली खान कॉफी विद करण 7:00 में पहुंची तो उन्होंने यह बात कंफर्म की थी. करन जौहर ने सहारा से पूछा कि पिछली बार जब आई थी आपने कहा था कि आप कार्तिक आर्यन को डेट करना चाहती हैं और ऐसा हुआ भी इस बात को सारा अली खान ने एक्सेप्ट भी किया.
किस कारण हुआ दोनों का ब्रेकअप?
सारा अली खान और कार्तिक आर्यन का ब्रेकअप क्यों हुआ इसकी कोई भक्ति खबर नहीं है लेकिन कहा जाता है कि दोनों का ब्रेकअप सारा अली खान की मां अमृता सिंह की वजह से हुआ है. अमृता नहीं चाहती थी कि अपने करियर की शुरुआत में ही वह इन सब चक्करों में पढ़ें. इसके बाद से ही सारा अली खान ने कार्तिक आर्यन से दूरी बना ली थी लेकिन न्यू ईयर की यह वायरल तस्वीरें तो कुछ और ही कह रही हैं.