Katrina Kaif facts: सलमान खान से लेकर विक्की कौशल तक के साथ रह चुके अफेयर के चर्चे
बॉलीवुड की शीला कही जानी वाली मशहूर एक्ट्रेस कटरीना कैफ (Katrina Kaif) का जन्म 16 जुलाई 1983 को हॉन्ग कॉन्ग (Hong Kong) में हुआ था। बॉलीवुड की कई सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुकी कटरीना आज अपना 38वां जन्मदिन मना रहीं हैं।
जब उन्होंने पहली बार बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा था तब उन्हें हिंदी बोलने में काफी तकलीफ होती थी, लेकिन आज वह हिंदी फिल्मों की सक्सेसफुल एक्ट्रेस में से एक हैं।
कैटरीना ने सिर्फ अपने अभिनय से ही नहीं बल्कि अपने फैशन सेंस से भी लोगों को अपना दीवाना बना लिया है। आपको यह बता दें कि आज जहां वो है वहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की है।
Katrina Kaif के बारे में ये कुछ खास बातें
आज हम आपको उनकी निजी जिंदगी से जुड़ी कुछ खास बातें बताने वाले हैं, जिसको सुन कर आपके होश उड़ जाएंगे। कटरीना कैफ का रियल नेम कटरीना टरकोटे है।
जब उन्होंने फिल्मी इंडस्ट्री में अपना कदम रखा तो आयशा श्रूफ (Ayesha Shroof) ने उनका नाम बदल कर कैटरीना काजी कर दिया वहीं फिर से कटरीना ने अपना नाम बदल कर कटरीना कैफ कर दिया, दरअसल कटरीना की मां का नाम टरकोटे है, लेकिन उनके पिता का नाम मोहमद कैफ है।
इसलिए उन्होंने अपने पिता के सर नेम को अपना सर नेम बना लिया।
कटरीना(Katrina Kaif) का परिवार काफी बड़ा है। कटरीना संग वह कुल 7 भाई बहन हैं। उनकी तीन बड़ी बहन है, दो छोटी बहन और एक बड़ा भाई है। कटरीना अपनी मां से बहुत करीब हैं।
उनकी मां ने ही उन्हें पाल पोस कर बड़ा किया, यहां तक कि वह अपने पिता से कम बातचीत रखती हैं। कटरीना जब 14 साल की थी तब उन्हें पहला मॉडलिंग असाइनमेंट मिला था।
वह इकलौती बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं जिनका बार्बी मॉडल फोटोशूट हुआ है। वह काफी धार्मिक इंसान है, वह अपनी हर फिल्म के रिलीज डेट से पहले सिद्धिविनायक मंदिर जाती हैं।
लाइफस्टाइल न्यूज़ के लिए यहाँ क्लिक करें
कटरीना के फिल्में
कटरीना ने फिल्म 'बूम' से अपनी करियर की शुरुवात की थी, जो बड़े परदे पर काफी सुपरहिट हुई थी। जिसके बाद साल 2005 में उन्हें राम गोपाल वर्मा की फिल्म सरकार में एक छोटी सी रोल अदा करने को मिली थी।
इस लुक में दर्शकों को वह खूब भाई। इसके बाद उन्होंने एक्टर सलमान खान (Salman Khan) के फिल्म मैंने 'प्यार क्यों किया में नज़र आई' थी। इस फिल्म को भी जबरदस्त सफलता मिली थी।
कटरीना ने एक से एक बड़के फिल्में तो की ही हैं उसके साथ ही "शीला की जवानी और चिकनी चमेली" जैसे आइटम सॉन्ग में भी उन्हें काफी पसंद किया गया। अगर हम उनकी फिल्मों की लिस्ट के बारे में बात करें तो- "नमस्ते लंदन, हमको दीवाना कर गए, पार्टनर, रेस और टाइगर जिंदा है" जैसे फिल्मों में नज़र आ चुकी हैं।
लेकिन कुछ समय बाद उन दोनों का ब्रेकअप हो गया था। फिलहाल कटरीना कैफ का नाम विक्की कौशल के साथ जुड़ा है। आपको बता दें की 10 साल बाद एक बार फिर अक्षय कुमार संग फिल्म "सूर्यवंशी" में नज़र आने वाली हैं।
यह भी पढ़ें: Katrina Kaif, Akshay को बांधना चाहती थीं राखी, लेकिन जवाब में एक्टर ने कहा…