इस सोशल मीडिया ट्रेंड पर पति Vanraj के साथ Kavya करती नज़र आई मस्ती, देखें वायरल वीडियो

नई दिल्ली: अनुपमा (Anupamaa) यानी रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) की सौतन और हमारी भोली अनुपमा के जीवन में ज़हर घोलने वाली काव्या यानी मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma) केवल रील लाइफ में ही नहीं बल्कि रियल लाइफ में भी बहुत खूबसूरत हैं। मदालसा इन दिनों इंटरनेट पर अपने जलवे बिखेरती और फैंस से खूब प्यार बटोरती नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस फैंस के साथ जुड़े रहने के लिए अपनी तस्वीरें और वीडियों अक्सर सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं।

अभी हाल ही में काव्या ने पति वनराज के साथ एक वीडियो अपने इंस्टग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो में काव्या यानी मदालसा शर्मा के साथ उनके ऑनस्क्रीन पार्टनर वनराज शाह यानी सुधांशु पांडे के साथ मस्ती करती नजर आ रही हैं। जहां वे अपने पति वनराज पर व्यंग कर रही हैं।
इस वीडियो में काव्या वनराज से कहती नजर आई की उन्हें उसकी कदर नहीं है। दरहसल, वीडियो के बैकग्राउंड में एक आवास आती है की "बेटा हमेशा उन लोगों से दूर रहो जिन्हें तुम्हारी कदर नहीं है।" इसके जवाब में काव्या कहती हैं, "उन्ही के घर में रहती हूं।" और फिर वनराज पीछे से काव्य को चिढ़ाते नजर आते हैं।
देखें वीडियो:
साथ ही हम आपको बतादें कि अनुपमा फेम काव्या यानी मदालसा शर्मा रियल लाइफ में मशहूर अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती की बहू हैं। मदालसा शर्मा एक बेहतरीन अभिनेत्री हैं जिन्होंने बहुत कम उम्र में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। मदालसा गणेश आचार्य, शामक डावर और कथक विशेषज्ञ उमा डोगरा जैसे दिग्गजों से नृत्य का कौशल भी प्राप्त कर चुकीं हैं।