KBC 13 registration-2021: Amitabh Bachhan ने 13वें सीजन का पूछा पहला सवाल, यहां जानिए क्या है जवाब...

 
KBC 13 registration-2021: Amitabh Bachhan ने 13वें सीजन का पूछा पहला सवाल, यहां जानिए क्या है जवाब...

सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले बहुचर्चित क्विज शो ''कौन बनेगा करोड़पति (KBC)'' के 13वें सीजन का रजिस्ट्रेशन कल यानी 10 मई रात 9 बजे से शुरू हो गया है. इस शो के होस्ट बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachhan) ने सीजन का पहला रजिस्ट्रेशन सवाल भी पूछ लिया है. बिग बी ने पहला प्रश्न करेंट अफेयर्स से पूछा है. यहां देखिए प्रश्न और उत्तर...

सवाल- किनकी जयंती के सम्मान में 23 जनवरी को भारत सरकार ने पराक्रम दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है?

a. शहीद भगत सिंह

b. नेता जी सुभाष चंद्र बोस

c. चंद्रशेखर आज़ाद

d. मंगल पांडे

जिसका जवाब है- नेता जी सुभाष चंद्र बोस

https://twitter.com/SonyTV/status/1391782705017229312?s=20

(नोट-आपको बता दें कि नेता जी सुभाष चंद्र बोस का जन्म 23 जनवरी, 1897 को ओडिशा के कटक में हुआ था. नेता जी ने देश की आजादी में अपना बहुमूल्य योगदान दिया है. सुभाष चंद्र ने "तुम मुझे खून दो और मैं तुम्हें आजादी दूंगा" के नारे के साथ, उन्होंने देश को अंग्रेजों के खिलाफ लड़ने के लिए जागरूक किया. इसके अलावा उन्होंने “दिल्ली चलो” का नारा देते हुए आजाद हिंद फौज सेना का भी निर्माण किया. ऐसे ही बहुत से कार्य है जो नेता जी के नाम दर्ज है. इसी को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार ने 23 जनवरी को पराक्रम दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है.)

WhatsApp Group Join Now

कैसे करें रजिस्ट्रेशन

KBC 13 के सवाल का जवाब देने के लिए Sonyliv ऐप डाउनलोड करें. इसके बाद आप इसमें अपनी सारी जानकारी साझा करें. इसके बाद रजिस्ट्रेशन प्रश्न का जवाब दे सकेंगे. इसके अलावा आप www.sonylive.com वेबसाइट पर भी जाकर सवाल के जवाब दे सकते हैं.

यह भी पढ़ें : ‘गुडबाय’ की शुटिंग शुरू, अमिताभ बच्चन और रश्मिका मंदाना निभाएंगे मुख्य भूमिका

Tags

Share this story