KBC 14: क्या आप जानते हैं किस हिल स्टेशन का स्थानीय नाम 'सोहरा' है? ज्ञानी लोग ही दे पाएंगे जवाब

 
KBC 14: क्या आप जानते हैं किस हिल स्टेशन का स्थानीय नाम 'सोहरा' है? ज्ञानी लोग ही दे पाएंगे जवाब

KBC 14: केबीसी 14 में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) हॉट सीट पर बैठे कंटेस्टेंट से कई सारे सवाल पूछते हैं. इनमें से कई सवाल ऐसे होते हैं जिनका जवाब देने के लिए कंटेस्टेंट्स को मदद लेनी पड़ती है. ऐसे ही कुछ सवाल हम आपके लिए लेकर आए हैं जिनका जवाब देने के लिए आपको भी अपना दिमाग लगाना पड़ेगा. तो चलिए देखते हैं आपको कितना ज्ञान है.

क्या आपको पता है किस हिल स्टेशन का स्थानीय नाम सोहरा है?

KBC 14: क्या आप जानते हैं किस हिल स्टेशन का स्थानीय नाम 'सोहरा' है? ज्ञानी लोग ही दे पाएंगे जवाब

आपको बता दें कि चेरापूंजी (Cherrapunji) हिल स्टेशन का स्थानीय नाम सोहरा है. चेरापूंजी का स्थानीय और अधिकारी नाम सोहरा है यह भारत के मेघालय राज्य के पूर्व खासी हिल्स जिले में एक छोटी सी बस्ती है. यह जगह शिलांग से 53 किलोमीटर की दूरी पर है. यह जगह दुनिया भर में काफी मशहूर है. हां जी मैं इसका नाम चेरापूंजी से बदलकर सोहरा रख दिया गया है.

WhatsApp Group Join Now

यह जगह दुनिया भर में सबसे ज्यादा बारिश के लिए जाना जाता है. इसके नजदीक ही नोहकालीकाई झरना है, जिसे दूर दूर से लोग देखने आते हैं. यहां कई सारी गुफाएं हैं जो कई किलोमीटर लंबी भी हैं. चेरापूंजी बांग्लादेश की सीमा से काफी करीब है इसलिए यहां से आप बांग्लादेश को भी देख सकते हैं. जब भी बारिश का मौसम होता है तो यहां सबसे ज्यादा पर्यटक आते हैं.

ये भी पढ़ें: Tabassum Govil Death: एक्ट्रेस तबस्सुम का 78 साल की उम्र में हुआ निधन, जानिए क्या रही वजह

Tags

Share this story