KGF 2 के टीजर ने रचा इतिहास, डायरेक्टर ने कही ऐसी बात

साउथ के सुपरस्टार यश (Yash) और संजय दत्त (Sanjay Dutt) की फिल्म केजीएफ 2 की रिलीज को लेकर आए दिन नया अपडेट सुनने को मिलता है.
फिल्म को देखने के लिए फैन्स बेकरार है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म 9 सितंबर को रिलीज होने वाली थी. लेकिन हाल ही में फिल्म के डिस्ट्रीब्यूटर रितेश सिधवानी ने केजीएफ 2 की रिलीज को लेकर सारी बातें साफ की थी.
उन्होंने बताया था की ये फिल्म कोरोना से राहत मिलने के बाद ही थियेटर्स में रिलीज होगी और इसका फैसला फिल्म के producer director और एक्टर मिलकर करेंगे.
वहीं हाल ही में फिल्म के डायरेक्टर प्रशांत नील ने सोशल मीडिया के जरिए जानकारी शेयर की थी री यू-ट्यूब पर केजीएफ 2 के टीजर ने 200 मिलियन यानी 20 करोड़ व्यूज हासिल कर इतिहास रच दिया है.
टीजर को 8 मिलियन से जयादा लाइक्स मिले हैं. अब फिल्म के टीजर दवारा बनाए गए रिकॉर्ड पर यश का भी reaction समाने आ गया है.
यश ने ट्वीटर के जरीए टीजर के 200 million views होने पर खुशी जताई और ट्वीट कर लिखा - Thank you all for your overwhelming respons
बता दें कि यश की इस फिल्म को प्रशांत नील ने डायरेक्ट किया है. प्रशांत की इस फिल्म में यश के साथ श्रीनिधि शेट्टी लीड रोल में है. इनके साथ ही संजय दत्त और रवीना टंडन भी फिल्म में अहम किरदार निभाते नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें: Shilpa Shetty के पति Raj Kundra को मुंबई पुलिस ने किया गिरफ्तार