KGF Actor Yash Unknown Facts: किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं केजीएफ एक्टर यश की निजी जिंदगी, पिता बस ड्राइवर तो बेटा है सुपरस्टार

KGF Actor Yash Unknown Facts: जब से केजीएफ 2 का ट्रेलर (KGF 2 Trailer) रिलीज हुआ है तब से फैंस इस फिल्म को सिनेमाघरों में देखने के लिए बेताब हैं. केजीएफ (KGF) की अपार सफलता के बाद केजीएफ 2 से भी दर्शकों को पूरी उम्मीद है. फिल्म की सफलता के साथ ही इसके हीरो यश (Yash) उर्फ रॉकी (Rocky) की भी किस्मत बुलंदियों पर पहुंच गई. केजीएफ की बदौलत यश पैन इंडिया स्टार बन गए हैं. एक्शन से भरपूर इस फिल्म में उनके रॉकी किरदार को दर्शकों ने सिर आंखों बिठा लिया है. खैर इस सफलता को पाने के पीछे यश की कड़ी मेहनत है जिसके बारे में हम आपको आगे बताते हैं.
कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के हाईएस्ट पेड एक्टर:
मिडिल क्लास फैमिली से आने वाले यश आज कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के हाईएस्ट पेड एक्टर हैं जो एक फिल्म के करोड़ो रूपए चार्ज करते हैं. यश का असली नाम नवीन कुमार गौड़ा है. कर्नाटक के हसन जिले के एक गांव में मध्यमवर्गीय परिवार में यश का जन्म हुआ. उनके बिता BMTC ट्रांसपोर्ट सर्विस में ड्राइवर रहे. खबरें तो भी है कि आज भी उन्होंने अपना ये प्रोफेशन नहीं छोड़ा है. बेटा सुपरस्टार है पर पिता आज भी अपने मेहनत की कमाई से आत्मनिर्भर बने हुए हैं.

टीवी से की अभिनय की शुरुआत:
यश का बचपन मैसूर में बीता. महाजना एजुकेशन सोसायटी से उन्होंने प्री यूनिवर्सिटी कोर्स किया और फिर बेनाका ड्रामा ट्रूप ज्वाइन कर लिया. यश की मां हाउस वाइफ हैं. यश ने साल 2005 से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की. नंदा गोकुला उनका पहला टीवी शो था इसके बाद उन्होंने एक के बाद एक कई टीवी शोज किए. हालांकि ये उनके स्ट्रगल का दौर था. क्योंकि इन शोज में उन्हें छोटे-मोटे ही रोल मिलते थे.

यश के करियर की पहली हिट फिल्म:
साल 2010 में आई फिल्म Modalasa यश के करियर की पहली सोलो हिट रही. इस फिल्म की सफलता के बाद यश के सितारे बुलंदियों पर चमकने लगे. इसके बाद राजधानी और फिर किराताका फिल्म में उनके अभिनय को काफी पसंद किया गया. इनके बाद यश ने एक के बाद एक कई सफल फिल्में दीं और उनका नाम कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के सबसे महंगे एक्टर की लिस्ट में शुमार हो गया.

केजीएफ के रॉकी ने बनाया पैन इंडिया सुपरस्टार:
साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म केजीएफ से तो उन्होंने अपनी सफलता के झंडे ही गाड़ दिए. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने कीर्तिमान स्थापित किया. एक के बाद एक कई अवार्ड इस फिल्म ने झटके. रॉकी के रोल में यश ने हर किसी का दिल जीत लिया और पैन इंडिया सुपरस्टार बना गए. अब फिल्म केजीएफ 2 से भी दर्शकों को कुछ ऐसी ही उम्मीदें है जो कि 14 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है.
बेहतरीन एक्टर के साथ फैमिली मैन भी हैं यश:
पूर्ण कन्नड़ एक्ट्रेस राधिका पंडित से लंबे अफेयर के बाद यश ने शादी रचा ली. 9 दिसंबर 2016 को दोनों शादी के बंधन में बंध गए. शादी के बाद दोनों के दो बच्चे हैं. राधिका फिल्मों से ब्रेक ले चुकी हैं और पूरा समय अपनी फैमिली को देती हैं.
ये भी जरूर देखें: Shweta Sharma Net Worth: हॅाट जलवों से करोड़ों दिलों पर करती है राज, एक फिल्म के लिए लेती है लाखों