Thalaivi ट्रेलर लॉन्च में फूट-फूटकर रोईं Kangana Ranaut, देखें वीडियो
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म 'थलाइवी' का ट्रेलर रिलीज किया गया है. फिल्म का ट्रैलर आते ही छा गया है. लोग जमकर इस ट्रेलर की तारिफ कर रहे हैं. साथ ही फिल्म में कंगना की अदाकारी भी सबको अपना दिवाना बनाने पर मजबूर कर रही है.
बता दें कि ट्रेलर लॉन्च का एक इवेंट चेन्नई में आयोजित किया गया जिसमें फिल्म की पूरी टीम मौजूद थी।. वहीं इसी इवेंट के दौरान कुछ ऐसा हुआ है कि कंगना भावुक हो गई और फूट-फूट कर रोने लगीं.
दरअसल, ट्रेलर लॉन्च इवेंट में फ़िल्म के निर्देशक एएल विजय के बारे में बात करते हुए कंगना काफ़ी भावुक हो गयीं और उनकी आंखों में आंसू आ गये.
हालांकि कंगना ने वीडियो अपने ट्विटर एकाउंट से भी शेयर किया है और इसके साथ उन्होंने लिखा- मैं ख़ुद को बब्बर शेरनी कहती हूं, क्योंकि मैं कभी नहीं रोती. मैं किसी को यह मौक़ा नहीं देती कि वो मुझे रुला सके. याद नहीं, आख़िरी बार कब रोई थी, लेकिन आज ख़ूब रोई और रोकर अच्छा लगा.
वैसे बात करे कंगना के वीडियो की तो कंगना वीडियो में कहती हैं कि वो अपने जीवन में कभी ऐसे आदमी से नहीं मिलीं, जिसने मेरे अभिनय को लेकर मुझे ख़राब एहसास ना करवाया हो. यह बोलते हुए कंगना का गला रूंध जाता है और वो इमोशनल हो जाती हैं.
कंगना आगे कहती हैं- मैं इमोशनल महसूस कर रही हूं। आम तौर पर मेरे साथ ऐसा नहीं होता। यह एक शख़्स है, जिसने मेरी काबिलियत को लेकर मुझे अच्छा फील करवाया.
ये भी पढ़ें: Thalaivi Trailer OUT: ट्रेलर में दिखा Kangana का दमदार अंदाज, आपने देखा क्या